धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई

 ० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली- धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती दिल्ली में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। बिरसा मुंडा के फोटो पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर उद्घाटन भाषण कमल चंद किस्पोट्टा ने दिया। सभी अतिथियों का स्वागत गमछा पहनाकर किया गया। संबोधित करते हुए सुबीर पॉल,राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स फॉर 

एससी, एसटी अंड वीमेन इंटरपरिन्यूरस ने कहा कि देश के सभी आदिवासियों को बिरसा मुंडा से अनुप्राणित होनी चाहिए, उन्होंने इतने कम समय में सम्पूर्ण आदिवासी समाज को ब्रिटिश के विरूद्ध खड़ा किया और जीत हासिल की। आदिवासी युवाओं को उद्यमी की और ध्यान देना चाहिए और अपने पैरो पर खड़ा होनी चाहिए तभी आदिवासी समाज का भलाई हो सकता हैं।

इस मौके पर भारत सरकार के लेबर कमिश्नर शम्मी तिग्गा बिरसा मुंडा द्वारा किए गए अनेकों कार्यों को बयां किया। मौके को संबोधित करते हुए पीफसी के सीजियम पीसी हेंब्रम ने आदिवासियों को राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी के ऊपर बात रखा, उन्होंने कहा देश के आदिवासी राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देना चाहिए। 

 आदिवासी विकास परिषद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष तोता राम चौहान, लोक सेवा आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मंगल मरांडी और आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डी के चौहान भी अपना बात रखा। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन अगले वर्ष से रिसर्च के क्षेत्र में काम करने का फैसला लिया जिसे सभी मौजूद लोगों से समर्थन किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर