प्रोफेसर एस.एस.डोगरा ने जीवन उपयोगी टिप्स सिखाए

० योगेश भट्ट ० 
 मलियाना, मेरठ। मेरठ साहित्यिक महाकुम्भ में दिल्ली से विशेष रुप से आमंत्रित मीडिया वर्कशॉप प्रोफेसर एस.एस.डोगरा ने मैरी माउंट इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों को जीवन उपयोगी टिप्स सिखाए। स्कूल के चैयरमैन विनोद य्रभाकर ने बताया कि प्रो. डोगरा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता, शिक्षकों के सुझाए दैनिक कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने की सलाह दी। हमें अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए स्कूली जीवन में ही सुबह जल्दी उठने, स्पोर्ट्स में दिलचस्पी विकसित करना,अच्छे दोस्त बनाना,

 प्रतिदिन स्नान करना, बागवानी करना, म्यूजिक में रूचि विकसित करना, प्रतिदिन समाचारपत्र-पत्रिका पढना आदि जैसी अच्छी आदतों को अवश्य अपनाना चाहिए। इसी मौके पर प्रोफेसर डोगरा के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को रुटीन की पढाई के अलावा अन्य विषयों पर शोध एवं जानकारियां जुटाने के लिए एक विशेष पुस्तकालय का शुभारंभ भी किया गया। मैरी माउंट इंग्लिश स्कूल की ओर से शिक्षक आरती चौहान ने प्रो.डोगरा  का उक्त जीवन उपयोगी कार्यशाला आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया