पैनाटोनी ने प्रोजेक्ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : पैनाटोनी इंडस्ट्रीयल रियल एस्टेट डेवलपर ने भारत में अपने पहले प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए दिल्ली एनसीआर में पैनाटोनी पार्क एनएच71 का फेज 1 लॉन्च किया है। पैनाटोनी इंडिया का यह अत्याधुनिक और पर्यावरण के प्रति सचेत ग्रेड ‘ए’ वेयरहाउस पार्क भारत के बाजार में कंपनी का प्रवेश दिखाता है। एक संस्थागत निवेशक के साथ भागीदारी में पैनाटोनी ने प्रोजेक्ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया है। अगले एक वर्ष में अपने कई निवेश भागीदारों के साथ मिलकर पैनाटोनी ने देशभर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स में 100 मिलियन यूरो का निवेश करने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली : पैनाटोनी इंडस्ट्रीयल रियल एस्टेट डेवलपर ने भारत में अपने पहले प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए दिल्ली एनसीआर में पैनाटोनी पार्क एनएच71 का फेज 1 लॉन्च किया है। पैनाटोनी इंडिया का यह अत्याधुनिक और पर्यावरण के प्रति सचेत ग्रेड ‘ए’ वेयरहाउस पार्क भारत के बाजार में कंपनी का प्रवेश दिखाता है। एक संस्थागत निवेशक के साथ भागीदारी में पैनाटोनी ने प्रोजेक्ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया है। अगले एक वर्ष में अपने कई निवेश भागीदारों के साथ मिलकर पैनाटोनी ने देशभर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स में 100 मिलियन यूरो का निवेश करने की योजना बनाई है।
निर्माण-कार्य मार्च 2024 से शुरू होगा और वित्त-वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अंत तक इसे पूरा किया जाएगा। यह पार्क दिल्ली–एनसीआर के व्यस्त क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 352 पर स्थित है और वेयरहाउसिंग के एक मजबूत क्लस्टर से घिरा है। क्लस्टर के एक ओर लुहारी और फारुखनगर हैं और पार्क को बड़े रिटेलर्स, 3पीएल, ई-कॉमर्स तथा औद्योगिक जगह लेने वालों के एक बड़े समूह से अपनी निकटता का फायदा मिलता है। प्रोजेक्ट का फेज 1 717,000 वर्गफीट का है और इसका संभावित बिल्ट-अप एरिया 360,000 वर्गफीट है।
विभिन्न औद्योगिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये डिजाइन किया जा रहा यह प्रतिष्ठान पर्यावरण-हितैषी कार्य-प्रणालियों और अभिनव बुनियादी ढांचे पर जोर देता है। यह पार्क अपशिष्ट जल का 100% पुन:चक्रण करता है। इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, पैनाटोनी के भारत में प्रबंध निदेशक संदीप चंदा ने कहा, भारत के गतिशील औद्योगिक परिदृश्य के द्वार के रूप में काम करते हुए, पैनाटोनी पार्क एनएच 71 भारत के विकसित हो रहे बाजार में हमारा पहला बड़ा कदम है। हम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के बीच अपने विश्व–स्तरीय वेयरहाउसिंग प्रतिष्ठान का फेज 1 पेश करके उत्साहित हैं।
यह प्रमुख जगहें देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है, जहाँ से व्यवसाय सशक्त हों और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिले। इंडस्ट्रीयल रियल एस्टेट के विकास में वैश्विक अग्रणी होने के नाते हम CO2 के उत्सर्जन कम करने के लिये ईएसजी की स्थायित्व वाली नीतियों को प्राथमिकता देंगे। पैनाटोनी अपने वैश्विक व्यवसाय के लिये भारत को एक महत्वपूर्ण बाजार मानता है।
टिप्पणियाँ