वरिष्ठ लेखिका संतोष श्रीवास्तव ने की 2023 के अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के विधा पुरस्कारो की घोषणा
० संवाददाता द्वारा ०
भोपाल। वरिष्ठ कथाकार व विश्व मैत्री मंच की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने आज विश्व मैत्री मंच के अति प्रतिष्ठित विधा पुरस्कारों की घोषणा की । साहित्य की सभी विधाओं कहानी, उपन्यास, लघुकथा ,कविता, गजल, संस्मरण की चयनित किताबों के लेखक हरी भटनागर, नीता श्रीवास्तव, मल्लिका मुखर्जी ,सुषमा मुनींद्र ,अर्चना मिश्र,कुमकुम गुप्ता, डॉक्टर कामिनी, डॉ सविता चड्ढा, निवेदिता झा,कमलेश पाठक सम्मानित होंगे ।
यह पुरस्कार 3 फरवरी,2024 को भोपाल में आयोजित संस्था के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किये जायेंगे
इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के निर्णायक मंडल में डॉ बलवंत जानी (कुलाधिपति जनार्दन राय नागर राजस्थान यूनिवर्सिटी,उदयपुर),कथाकार डॉ प्रमिला वर्मा व कवयित्री डॉ क्षमा पांडेय शामिल थीं।
भोपाल। वरिष्ठ कथाकार व विश्व मैत्री मंच की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने आज विश्व मैत्री मंच के अति प्रतिष्ठित विधा पुरस्कारों की घोषणा की । साहित्य की सभी विधाओं कहानी, उपन्यास, लघुकथा ,कविता, गजल, संस्मरण की चयनित किताबों के लेखक हरी भटनागर, नीता श्रीवास्तव, मल्लिका मुखर्जी ,सुषमा मुनींद्र ,अर्चना मिश्र,कुमकुम गुप्ता, डॉक्टर कामिनी, डॉ सविता चड्ढा, निवेदिता झा,कमलेश पाठक सम्मानित होंगे ।
यह पुरस्कार 3 फरवरी,2024 को भोपाल में आयोजित संस्था के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किये जायेंगे
इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के निर्णायक मंडल में डॉ बलवंत जानी (कुलाधिपति जनार्दन राय नागर राजस्थान यूनिवर्सिटी,उदयपुर),कथाकार डॉ प्रमिला वर्मा व कवयित्री डॉ क्षमा पांडेय शामिल थीं।
टिप्पणियाँ