साहित्य अकादमी द्वारा चरणजीत और दिनेश शर्मा की पुस्तकों का लोकार्पण
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित किए जा रहे 'पुस्तकायन' में 'पुस्तक लोकार्पण एवं परिचर्चा-कार्यक्रम' आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार तथा हिंदी साहित्य सम्मेलन दिल्ली की अध्यक्ष इंदिरा मोहन, अध्यक्ष के रूप में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के हिंदी विभाग से वरिष्ठ समालोचक एवं शिक्षाविद् डाॅ. मुकुल शर्मा और बतौर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कवि गजेन्द्र सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार और समीक्षक विष्णु शर्मा, वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं पत्रकार नीरज बधवार, अद्विक प्रकाशन के संस्थापक अशोक गुप्ता द्वारा वरिष्ठ गज़ल़कार चरणजीत 'चरण' के दो गजल संग्रह 'मुनासिब' और 'कश्मकश' तथा कैथल के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश शर्मा 'दिनेश' की शोधपरक पुस्तक 'साहित्य के आईने में कैथल जनपद', साक्षात्कार संकलन 'कुछ कही, कुछ अनकही', काव्य संग्रह 'आ अब लौट चलें' का लोकार्पण हुआ।
मुख्य अतिथि इंदिरा मोहन ने कहा कि 'साहित्य के आईने में कैथल जनपद' में पुराण है, वेदांत है और इतिहास भी है। पुस्तक के हर अध्याय में साहित्य और सांस्कृतिक चेतना की झांकियां हैं। जबकि चरणजीत 'चरण' की गजलों का एक-एक शब्द बहुत कुछ का पाने में समर्थ है। इन्हें पढ़ने के साथ-साथ सुनने की इच्छा भी रहेगी है। दोनों रचनाकारों को उनकी विमोचित कृतियों पर बधाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने चरणजीत चरण की गज़लों के भाव और शिल्प पक्ष पर प्रकाश डाला
मुख्य अतिथि इंदिरा मोहन ने कहा कि 'साहित्य के आईने में कैथल जनपद' में पुराण है, वेदांत है और इतिहास भी है। पुस्तक के हर अध्याय में साहित्य और सांस्कृतिक चेतना की झांकियां हैं। जबकि चरणजीत 'चरण' की गजलों का एक-एक शब्द बहुत कुछ का पाने में समर्थ है। इन्हें पढ़ने के साथ-साथ सुनने की इच्छा भी रहेगी है। दोनों रचनाकारों को उनकी विमोचित कृतियों पर बधाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने चरणजीत चरण की गज़लों के भाव और शिल्प पक्ष पर प्रकाश डाला
और बेहतरीन रचनाओं के लिए उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने दिनेश शर्मा 'दिनेश' की पुस्तक पर बात रखते हुए दिनेश कैथल जनपद के गौरव और अच्छे-सच्चे इंसान हैं। इनके साहित्य में रचनात्मक गुणवत्ता है। निस्वार्थ साहित्य साधनारत हैं, जिसका परिचय 'साहित्य की आईने में कैथल जनपद' है जो कैथल के साहित्यिक योगदान को समर्पित है।
समापन पर अद्विक प्रकाशन की ओर से अशोक गुप्ता ने सभी अतिथियों और श्रोताओं का धन्यवाद किया। 'पुस्तक लोकार्पण एवं परिचर्चा-कार्यक्रम' कल्याण मंत्र के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार दिनेश शर्मा 'दिनेश' द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ