विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव स्किल विकसित करें

० योगेश भट्ट ० 
 नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-4 स्थित एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल में मीडिया कार्यशाला के दौरान दो सौ से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव स्किल विकसित करने के टिप्स सुझाए। जिनमें प्रमुख रुप से गीत-संगीत, गायन-लेखन, चित्रकला, अभिनय, वाकपटुता , खेलकूद, बागवानी आदि को स्कूली जीवन में रुचि लेने तथा इन गतिविधियों में महारथ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी कार्यशाला में प्रो.डोगरा ने एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय नन्द किशोर द्वारा

बताए अनुशासन, श्रम तथा आत्मबल को आत्मसात करने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मीडिया वर्कशाप गुरू प्रो. डोगरा ने अपनी स्टूडेंट गायिका मैथली ठाकुर, विराट कोहली, शिव खेडा आदि मशहूर हस्तियों के सफल जीवन पर प्रकाश डाला। उपस्थित छात्र-छात्राओं में से कुछ प्रतिभावान स्टूडेंट्स को स्टेज पर अपने विचार व्यक्त करने तथा गाने का अवसर भी प्रदान किया।

 अंत में, एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल की निदेशक रजी एन.कुमार तथा स्कूल हैड अंजलि खरबंदा ने मीडिया कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर एस.एस.डोगरा का आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन