जे पी अवार्ड समारोह में देश की विभूतियों को किया गया सम्मानित
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न विधाओं की शीर्ष प्रतिभाओं को जेपी इंटरनेशनल अवार्ड व नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद व एस आई एस लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष आर के सिन्हा ने की।पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जयप्रकाश का देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मूलतः वे गांधीवादी भारत के निर्माण के पक्षधर थे। असलियत में वह गांधी मार्ग के पथिक थे। उनका ग्राम स्वराज्य के माध्यम से देश में लोक स्वराज्य स्थापित करने का सपना था। इसके लिए उन्होंने सर्वोदय के मार्ग को चुना। लोकनायक जयप्रकाश अध्ययन केन्द्र का यह प्रयास सराहनीय ही नहीं, प्रशंसनीय है।विशिष्ठ अतिथि सांसद डा० किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद राजा डा० मानवेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, सम्मानित अतिथि सचिव उपभोक्ता मामले रोहित कुमार सिंह, ऐशियन ऐकेडेमी आफ फिल्म एण्ड टेलीविजन के संस्थापक अध्यक्ष डा० संदीप मारवाह व विधायक विहार विधान सभा श्रीमती रश्मि वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। अवार्ड समारोह में केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह को लाइफ टाइम अचीव मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
समारोह में जे पी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से आचार्य लोकेश मुनि ( समाज सेवा), डा० चित्रा मुद्गल (साहित्य), पद्मश्री उमा शंकर पाणडेय ( पर्यावरण),पद्मश्री डा० मालिनी अवस्थी (कला संस्कृति), कुलपति डा० बिमल प्रसाद सिंह (शिक्षा), डा० चंडीश्वर नाथ ( विज्ञान एवं तकनीक), डा० सहजानंद ( स्वास्थ्य एवं चिकित्सा), श्री अभय कुमार दुबे (पत्रकारिता), श्री हरविंदर सिंह ( हाकी ), महानिदेशक, सीआईएसएफ श्रीमती नीना सिंह (प्रशासन) को सम्मानित किया। इसके अलावा गिरजेश धर द्विवेदी (ज्योतिष), पंकज बेरी ( फिल्म एण्ड टेलीविजन ),
श्रीमती स्नेह लता शर्मा ( दिव्यांग जन सेवा ), जितेन्द्र कुमार नंदा ( अध्यक्ष, रोटरी क्लब ), डा० राजीव श्रीवास्तव ( फिल्मकार एवं सिने व्याख्याता), श्रीमती प्रभा दुबे ( कत्थक ), कुलपति संजय श्रीवास्तव (शिक्षा), राणा यशवंत( इंडिया न्यूज), मांगेराम चौहान (पर्यावरण), डा० सौमित्र रावत ( चिकित्सा ), आकाश चौरसिया ( कृषि वैज्ञानिक ) आदि को जेपी राष्ट्रीय पुरस्कार के अतिरिक्त 10 अन्य प्रतिभाओं को लोकनायक कलाश्री सम्मान व जेपी ग्लोबल डायसपोरा अवार्ड से सम्मानित किये गये।
महासचिव अभय सिन्हा ने जे पी के सपनों के भारत की परिकल्पना की चर्चा की और बीते बरसों में केन्द्र की गतिविधियों का सिलसिलेवार खुलासा किया। उन्होंने उपस्थित जनों से दिल्ली में जे पी की स्मृति में शोध संस्थान स्थापित किये जाने हेतु सहयोग की अपील की।
टिप्पणियाँ