को-ऑपरेटिव बैंकों की राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता हुईं बीकानेर में

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राज्य के सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा अपैक्स बैंक (राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) की राज्य स्तरीय 22वीं खेल-कूद प्रतियोगिता स्पैक्ट्रम (दि स्पोर्टस एण्ड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) तथा बीकानेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा किया ।
स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, कैरम, बॉलीबॉल टीम स्तर पर तथा एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं 100 मीटर दौड, 4 गुणा 100 मीटर दौड, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, महिलाओं की बैंडमिंटन, 50 मीटर दौड, म्यूजिकल रेस, एक मिनट प्रतियोगिता व्यक्तिगत स्तर की आयोजित की गई। आयोजन मीट डायरेक्टर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बीकानेर खण्ड बीकानेर श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि टेबल टेनिस, कैरम की विजेता अपैक्स बैंक जयपुर, बॉलीबॉल की विजेता जयपुर जोन तथा बैंडमिंटन की विजेता पाली टीम रही।

राज्य के सभी सहकारी बैंको के लगभग 355 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता मे भाग लियाइस दौरान सांस्कृतिक संध्या, कैमल सफारी, मैराथन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह प्रबंध निदेशक, बीकानेर सीसीबी रहे। खेलों के अंतिम दिन पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन के दौरान बीकानेर जोन एवं अन्य टीमों के खिलाडियों के मध्य किकेट का मैत्री मैच आयोजित किया गया जिसमें बीकानेर जोन टीम विजेता रही 22वीं तीन द्विवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी ने आयोजकों का आभार प्रकट किया तथा आगामी प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी