दिल्ली की उपनगरी द्वारका का बुरा हाल , कूड़े का लगा अंबार

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। उपनगरी द्वारका का बुरा हाल है। यहां पर सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अपार्टमेंट के आसपास कूड़े के ढेर लगे हुए है। यहां के लोगों को रोजाना गंदगी से गुजरना पड़ता है। कई बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती है। सरकारी बाबू अपने दफ्तर में आराम फरमाते रहते हैं। आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने निगम उपायुक्त को कई बार निवेदन कर चुके हैं।
द्वारका सेक्टर-3, पॉकेट 16 के आदर्श अपार्टमेंट के निवासी सालों से कूडे के ढेर की बदबू तथा पालम ड्रेन से उठती भीषण दुर्गन्ध को झेलने के लिए मजबूर है। वहां से पालम ड्रेन और आदर्श अपार्टमेंट के बीच से निकलने वाली सड़क के किनारे निगम के सफाई कर्मियों द्वारा लगाए गए कूड़ों की अंबार से यहां के अपार्टमेंट के लोगों के साथ साथ राहगीर भी नाक भौं सिकोड़ कर निकल पाते है।

यहां की इन स्थितियों से को देखते हुए आरडब्ल्यूए मधु विहार एवं फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त महोदय ,दिल्ली नगर निगम , नजफगढ़ जोन को कई बार निवेदन किया है तथा एक बोर्ड लगाने की भी सलाह दी है कि कूड़ा फेकने वाले दंडित किए जायेंगे लेकिन यह अभी तक कारगर नहीं हो पाया है। इस बारे में स्थानीय लोगों में आदर्श अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट एन डी जोशी, वाइस प्रेसिडेंट मंटू सिंह एवं यशवंत तथा विजय शर्मा ने शिकायत की कि हम लोग सबंधित प्रशासन को लिख लिख कर थक चुके है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

सोलंकी ने बताया कि ये रास्ता मधु विहार तथा आस पास के लोगों के लिए निकास का प्रमुख रास्ता है तथा सरकारी स्कूल के बच्चों का भी आना जाना इधर से ही होता है हम उपायुक्त से विशेष रूप से निवेदन करते है कि यहां के कूड़ो के भंडारण को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन