संदेश

फ़रवरी 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द् भट्ट के विरोध में नारेबाजी व प्रर्दशन कर उनका पुतला दहन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखंड -जोशीमठ क्षेत्र के आपदाग्रस्त प्रभावित परिवारजनों का लगभग पिछले एक माह से अपवनी विभिन्न मांगो को लेकर तहसील परिसर में आंदोलनरत है।इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्धारा आंदोलन कर रहे प्रभावितों को माओवादी कहकर चीन की मदद करने का बेतुका बयान दिया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह का बयान जोशीमठ प्रभावितों के साथ कटे पर नमक छिड़कना जैसा है। कांग्रेस पार्टी इस तरह के बेतुके बयान की घोर निंदा करती है।  जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर/ब्लाक कांग्रेस दशोली कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्धारा बस स्टैण्ड मुख्य तिराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द् भट्ट के विरोध में जोरदार नारेबाजी व प्रर्दशन कर उनका पुतला दहन किया गया और मांग की गई जब तक क्षेत्रीय जनता से माफी नही मांग लेते कांग्रेस आंदोलनरत रहेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंन्द्र सिंह बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष गोविंन्द सजवाण,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार जी,पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी/प्रमोद बिष्ट,पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर वर्तवाल ,जिला उपाध्यक्ष दीवान सि

बिहार के 61 प्रखंडों का आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन : चावला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद । विकास के मामले में विभिन्न मानकों पर अग्रणी बनाने के उद्देश्य से बिहार के 61 प्रखंडों का चयन आकांक्षी प्रखंड के रूप में किया गया है ।राज्य के योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर अरूणीश चावला ने यहां बताया कि केंद्र सरकार की ओर से विकास के विभिन्न मानकों पर पीछे रह गए देश के 500 प्रखंडों को अग्रणी बनाने के लिए आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित कर उसके समग्र विकास की योजना कार्यान्वित करने की घोषणा की गई थी । उन्होंने बताया कि इन 500 चयनित प्रखंडों में बिहार के 61 प्रखंड शामिल हैं । इसमें औरंगाबाद जिले के चार प्रखंड कुटुंबा , मदनपुर, नबीनगर और देव शामिल हैं ।  चावला ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित राज्य के 61 प्रखंडों में विकास के जिन मानकों पर कार्य करने की आवश्यकता है उसके लिए शीघ्र ही संबंधित प्रखंडों की ओर से ही कार्य योजना तैयार की जाएगी । इसके लिए योजना एवं विकास विभाग की ओर से सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा । उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंडों में कार्य योजना बनने का लाभ यह होगा कि वहां स्थानीय तौर पर पत

जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडे ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बरेली  -  राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पश्चिम के बाल वैज्ञानिको और एस्कॉर्ट टीचर दल को अहमदाबाद मे किया पुरस्कृत। जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडेय और मनु तोमर ने स्वास्थ्य और पारितंत्र के संबंध में मलेरिया और डेंगू का उपचार पर राष्ट्रीय साइंस सिटी अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण दिया। एस्कॉर्ट टीचर पूजा जौहरी और एनसीएससी विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस कि इस 30वे राष्ट्रीय आयोजन को एक शानदार जश्न के रूप में मनाया गया। 27 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में कई नई गतिविधि और शैक्षिक भ्रमण हुए। पुरातन बाल वैज्ञानिकों का भी एक अलग सेशन रखा गया जिसे भारत सरकार के वर्तमान वरिष्ठ वैज्ञानिक इंजीनियर सुजीत बनर्जी, व पूर्व राष्ट्रीय संयोजक रहे डॉक्टर मधु फूल व डॉ डी के पांडे ने समन्वयन किया।उन्होंने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट को पेटेंट मिलेगा।साथ ही देश और दुनिया से पहुंच रहे बाल वैज्ञानिकों से इसरो के निदेशक, देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले वैज्ञानिक से बातची

यारा इंडिया डिजिटल रूप से 11.8 मिलियन किसानों तक पहुँच चुका है और 13 राज्यों में 125 से ज्यादा एफपीओ के साथ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : दुनिया की अग्रणी फसल न्यूट्रिशन कंपनी एवं कृषि, औद्योगिक और पर्यावरण समाधानों की प्रदाता, नॉर्वेजियन मल्टीनेशनल, यारा इंटरनेशनल की अंग, यारा इंडिया ने अपनी पहली इंडिया सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी करने की घोषणा की। इस रिपोर्ट में भारत में बिज़नेस प्रक्रियाओं की सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने और परिवर्तन की ओर बढ़ने के यारा के दृष्टिकोण का वर्णन किया गया है। यारा इंडिया डिजिटल रूप से 11.8 मिलियन किसानों तक पहुँच चुका है और 13 राज्यों में 125 से ज्यादा एफपीओ के साथ अपनी साझेदारी द्वारा किसान समुदाय के 68,000 सदस्यों को लाभान्वित कर चुका है। यह सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट यारा में सस्टेनेबिलिटी के 5सी दृष्टिकोण पर केंद्रित है, जो कमिट (प्रतिबद्ध रहना), चैनलाईज़ (दिशाबद्ध करना), केयर (देखभाल करना), कंसर्न (फिक्र करना), और कंट्रीब्यूट (योगदान देना) हैं। ये दृष्टिकोण संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल्स के अनुरूप हैं, और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने, ऊर्जा का संरक्षण करने, वाटर स्टुअर्डशिप, सर्कुलेरिटी, और जैवविविधता आदि क्षेत्रों को संबोधित करते हैं। कंपनी ने उ

Rajasthan Sanganer दो महीने से लड़की लापता : नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने ...

चित्र

जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक होगी जी2 के पहले रोजगार कार्य-समूह की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।-श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने आज जोधपुर में 2 से 4 फरवरी को होने वाले जी20 के पहले रोजगार कार्य-समूह की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कहा कि एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप के अंतर्गत तीन मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। पहला विषय है वैश्विक कौशल अंतराल का समाधान करना, जिसमें प्रत्येक देश में स्किल डिमांड और सप्लाई को लेकर विचार-विमर्श होगा। दूसरा विषय है कि गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स को किस तरह सोशल सिक्युरिटी ज्यादा से ज्यादा पहुंचायी जाए। और तीसरा मुद्दा है सामाजिक सुरक्षा का सतत वित्तपोषण। इसके अलावा सभी सहभागीयों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेरिटेज वॉक आदि के जरिए यहां के स्थानीय फ्लेवर से भी रूबरू कराया जाएगा। इससे पहले कल नई दिल्ली में श्रम और रोजगार मंत्री  भूपेन्द्र यादव ने जोधपुर में होने वाले पहले रोजगार कार्य-समूह की बैठक की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि भारत इस साल प्रतिष्ठित जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का महत्व इस तथ्य में निहित है कि जी-20 देश,

राज. इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के 9 वें संस्करण का भव्य आयोजन 1से 5 फरवरी तक

चित्र
० आशा पटेल ०  रिफ में दिखेंगी 46 फिल्में, द कश्मीर फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर : गुलाबी नगरी में रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2023 का भव्य उद्धघाटन समारोह 1 फ़रवरी को जयपुर में आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर में आयोजित होगा। इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का आयोजन 2 से 5 फ़रवरी 2023 के बीच स्क्रीन 3 - आइनॉक्स , क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, में ही होगा। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाईट का भव्य आयोजन 5 फ़रवरी को ओपन थिएटर - जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जायेगा। इस फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स , एनीमेशन फिल्म्स , फ़ीचर फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स प्रदर्शन किया जाएगा। 1 फरवरी से 5 फरवरी तक आइनॉक्स 22 गोदाम में कुल 46 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। दर्शकों के लिए यह सभी शो नि:शुल्क होंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दर्शकों का प्रवेश दिया जाएगा।

एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के दसवें ग्लोबल कोंक्लेव में जयपुर में लगेगा चिकित्सकों का महा कुंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एसोसिएशन ऑफ हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स का दसवां ग्लोबल कॉन्क्लेव यानि डाक्टर्स का महाकुंभ आगामी 10 -11 फरवरी को सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से निजी चिकित्सा क्षेत्र की सुप्रसिद्ध हस्तियां हिस्सा ले रही है। एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी ने बताया कि कॉन्क्लेव में हैल्थ केयर सेवाओं के लिए एकीकृत मॉडल, सर्वोत्तम सेवा, तकनीकी ज्ञान के समन्वय से स्वास्थ्य प्रणाली को लचीला बनाने सरीखे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में चिकित्सा सेक्टर की जरूरतों पर भी विचार विमर्श होगा ।  सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में आ रही तकनीकी विसंगतियों पर भी मंथन किया जाएगा। महात्मा गांधी अस्पताल के एमेरिटस चेयरपर्सन प्रो डॉ एम एल स्वर्णकार ने बताया कि देश भर में सुपर स्पेशियल्टी चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दृष्टि से प्राइवेट अस्पतालों का संचालन निर्बाध रूप से हो योजनाएं इसको ध्यान में रखकर बनें। उ

बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 75 वीं छहमाही बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -  बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 75 वीं छह माही बैठक का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया । इस बैठक में सदस्य बैंकों एवं बीमा कंपनियों में राजभाषा कार्यान्वयन की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई। बैठक में कमलेश कुमार चौधरी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर डॉ मुकेश कुमार महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, अजय कुमार सिन्हा (उप महाप्रबंधक, नाबार्ड जयपुर) सहित सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख व राजभाषा अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से व गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक नरेन्द्र मेहरा व संजय सिंह (प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” का विमोचन भी किया गया । बैठक की शुरुआत में समिति के उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर खमारी ने सभी कार्यपालकों व अधिकारियों का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौधरी ने बदलते परिवेश व तकनीकी के बढ़ते प्रयोग के अनुसार व ग्राहकों की मांग के अ

पीड़ित परिवार के साथ पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया थाने का घेराव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 में डेढ़ माह पूर्व नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस प्रशासन की भारी लापरवाही देखने को मिली। जिसकी लापरवाही की वजह से तनाव और चिंता में पीड़ित पिता ने दम तोड़ दिया । जिसकी सूचना मिलते ही सांगानेर के कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मुहाना थाने का घेराव ब्लॉक अध्यक्ष मानसरोवर रतन सैनी , ब्लॉक अध्यक्ष सांगानेर राजीव चौधरी व पार्षद आशीष परेवा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया व सैकड़ों आमजन के साथ किया । सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मुहाना थाने पहुंचकर थाना इंचार्ज जयप्रकाश पूनियां से बात की और पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई इस तरह की कार्यशैली से एक गरीब की जान जाने की घटना पर बहुत अफ़सोस व्यक्त किया और कहा की इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैँ ।भारद्वाज ने थाना इंचार्ज को अगले 5 दिन में बच्ची को ढूंढने का समय दिया है अन्यथा आम जनता के हित में पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों आमजन मौजूद थ

छपरा मशरक कार्य पालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के समक्ष बोर्ड की बैठक

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - छपरा मशरक कार्य पालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के समक्ष बोर्ड की बैठक आयोजित की गई नगर पंचायत की पहली मीटिंग बहुत अहम रही इस मीटिंग में 15 वित्त आयोग एवं शष्टम वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि से नगर में विकास कैसे हो इस पर विशेष चर्चा हुई ।एमएलसी प्रतिनिधि मजिस्टर सिंह ,बनियापुर विधायक प्रतिनिधि बबन सिंह भी इस मीटिंग में मौजूद रहे ।वार्ड पार्षद के क्षेत्रों में सफाई, जल जीवन हरियाली छठ घाट, तलाब ,कुंवा शमशान घाट , कब्रिस्तान आदि की मरम्मत को लेकर चर्चा की गई । इस मौके पर चेयरमैन सोहन महतो ने कहा अपने वार्ड पार्षद से उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास को लेकर चर्चा की गई है ।कार्य पालक अधिकारी ने कहा हमलोग ने महोदय मुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षद सदस्य के समक्ष 15 वित्त आयोग एवं शष्टम वित्त आयोग द्वारा निम्लिखित घटक ,की जानकारी दी गई है गली , सड़क सफाई आदि को लेकर चर्चा की गई है।वार्ड पार्षद सदस्य राकेश कुमार तिवारी ने कहा अध्यक्ष महोदय के समक्ष बहुत बढ़िया तरीके से मीटिंग सम्पन्न हुई । इस मीटिंग में मुख्य पार्षद सोहन महतो उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी ,वार्