संदेश

मार्च 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi सपनों और वेहतरीन कॅरियर की ऊंचीं उड़ान का "आकाश" { Qutub Mail }

चित्र

कॉफी टेबल बुक 'मोस्ट आईकॉनिक सिंधीज ऑफ द वर्ल्ड'का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। सिंधी समाज के इतिहास पर लिखी पुस्तक " मोस्ट आईकॉनिक सिंधीज ऑफ द वर्ल्ड " का विमोचन किया गया। इस मौके पर सिंंधी समाज के अग्ररतन सांसद शंकर लालवानी, पुस्तक के लेखक विकास भार्गव व सिंंधी अकादमी दिल्ली के सचिव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने विकास भार्गव को उनके इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि गैर सिंधी होते हुए भार्गव ने सिंंधी इतिहास पर पुस्तक लिखी इस तरह की अवधारणा और आयोजन से सिंधी समाज के योगदान को दुनिया में प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया, "यूएई और दुनिया के लिए, विशेष रूप से सिंधी समुदाय के लिए भारतीय महान योगदानकर्ता हैं" उन्होंने कहा, "सिंधी समुदाय की संस्कृति और सफलता की कहानियों की विविधता को देखकर अच्छा लगा। लेखक विकास भार्गव ने कहा कि सिंंधी समाज पर लिखी पुस्तक देश में पहली पुस्तक है। यह पुस्तक अपने आप में अनूठी है क्योंकि यह सिंध और सिंधी की कहानी है जिसे एक गैर सिंधी ने प्रकाशित किया है वह इस समाज से अत्याधिक प्रभावित है।इस किताब में दुनिया के 16 देशों के 61

ईज़मायट्रिप ने आईबीए वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को प्रायोजित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टेक ट्रैवेल प्लेटफॉर्म में से एक, EaseMyTrip.com, ने 13वीं वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक के रूप में अपना सहयोग दिया है। टूर्नामेंट के कॉमर्शियल पार्टनर के रूप में ईज़मायट्रिप का ब्रैंड अपने लोगो के साथ कई दुकानों, मर्चेंडाइज, रोस्टर लिस्ट, मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और लाइव टीवी विजुअल्स में डिस्प्ले हुआ। ईज़मायट्रिप का आसानी से पहचान में आने वाला लोगो ऑउटडोर ब्रैंडिंग साइट्स, होटलों, मीडिया कियोस्क के साथ इससे जुड़े हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर आया। इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए मीडिया संबंधी कैंपेन में ईज़मायट्रिप का नाम नजर आया। यह लोगो उन स्थानों पर भी पूरी तरह से से नजर आया, जहां ये टूर्नामेंट हो रहे थे।  इनमें रिंग कॉर्नर, टोबलरोन और रिंग के आसपास की जगह शामिल थी। इस टूर्नामेंट ने ईज़मायट्रिप के लोगो को तरह-तरह के चैनल, सोनी लिव, एचडी में सोनी टेन 1 और एसडीओएन आरओडीपी और दूरदर्शन पर लाखों लोगों को देखने का अवसर दिया।   मेडल विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए; गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियो

सोशल मीडिया के दौर में 'फेक न्यूज' बड़ी चुनौती : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और इसके कामकाज के बारे में नागरिकों को जागरूक बनाने में कम्युनिकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रभावी संचार के माध्यम से और सही जानकारी के साथ, आईआईएस अधिकारी नागरिकों को देश की प्रगति में भागीदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दौर में सूचनाओं के व्यापक और त्वरित प्रसार के साथ तेजी से फैलने वाली फेक न्यूज की चुनौती भी सामने आई है। आईआईएस अधिकारियों को फेक न्यूज से निपटने की जिम्मेदारी लेनी होगी।  उन्होंने अधिकारियों से तकनीक का उपयोग करने और फेक नैरेटिव बनाने के लिए मीडिया, विशेष रूप से सोशल मीडिया के दुरुपयोग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा, संयुक्त सचिव संजीव शंकर, भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, अपर महानिदेशक आशीष गोयल एवं भारतीय सूचना सेवा की पाठ्यक्रम निदेशक

आकाश बायजूस ने तीसरा दिल्ली वसंत कुंज में फ्लैगशिप सेंटर लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : परीक्षा तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश बायजूस ने दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन और जनकपुरी के बाद अपना तीसरा फ्लैगशिप सेंटर वसंत कुंज में लॉन्च किया। आकाश बायजू के पूरे भारत में फैले केंद्रों के नेटवर्क में यह नया जुड़ाव, वर्तमान में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 330+ है, छात्रों के लिए जहां वे रहते हैं अपनी मानकीकृत प्रत्यक्ष कोचिंग सेवाओं तक पहुंचने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है  वसंत कुंज में 14952 वर्ग फीट की जगह में स्थित, फ्लैगशिप सेंटर में 17 क्लासरूम हैं और 2000+ छात्रों को सीधे कक्षाएं प्रदान कर सकते हैं। कनेक्टेड और स्मार्ट क्लासरूम की विशेषता के साथ, यह अपने हाइब्रिड पाठ्यक्रमों के छात्रों को एक सहज सीखने का अनुभव भी प्रदान कर सकता है आकाश बायजू पिछले कुछ महीनों से दिल्ली एनसीआर में अपने ऑपरेशन्स को लगातार बढ़ा रहा है, भिवाड़ी, सोनीपत, नजफगढ़, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, रोहिणी, जसोला आदि में नए केंद्र खुल रहे हैं। वर्तमान में आकाश बायजू के पूरी दिल्ली और एनसीआर में लगभग 34 केंद्र हैं। नया फ्लैगशिप सेंटर इस क्षेत्र में 35वां होग