संदेश

मई 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी महासचिव नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) को आधिकारिक तौर पर एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन (AAF) और वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (WAF) द्वारा मान्यता प्राप्त है। पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) ने वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (WAF) और एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन (AAF) से आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय संबद्धता और मान्यता प्राप्त की। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सुश्री प्रीती झंगियानी को नवगठित स्व-नियामक निकाय के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था, साथ ही लक्ष्मण सिंह भंडारी को महासचिव के रूप में नामित किया गया था। इस बीच, डॉ श्रीकांत वारणकर को PAFI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया, जबकि तारिक खान और श्री तापस भौमिक को समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया। प्रीति झंगियानी ने पिछले कुछ वर्षों में 2020 में आर्म रेसलिंग प्रमोशन प्रो पांजा लीग की शुरुआत के बाद से आर्म रेसलिंग के खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो एशिया का सबसे बड़ा प्रमोशन बन गया है, और यह अपना पहला सीज़न 2020 में लॉन्च करेगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर

कैरियर' नहीं, 'टारगेट' पर करें फोकस : प्रो.द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "कैरियर तो 25 साल में आप डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, अधिकारी या शिक्षक बनकर पूरा कर लेते हैं, लेकिन टारगेट पूरे करने में जिंदगी लग जाती है। आपका टारगेट है अपने देश और उसके लोगों की सेवा, उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाना, उन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना और देश को सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाना। यह तभी संभव है, जब हम भारत को जानें, भारत को मानें, भारत के बनें और भारत को बनाएं।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. द्विवेदी ने शहीद भगत सिंह सांध्य कॉलेज के 51वें वार्षिक दिवस समारोह एवं पुरस्कर वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।  इस अवसर पर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष फिरोज खान, दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर प्रसाद एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार अत्री भी उपस्थित रहे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जीवन में हर किसी का एक लक्ष्य होता है और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह हरसंभव कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि सफलता मेहनत से मिलती है, इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। शॉर्टकट के बल पर हासिल की गई सफलता कुछ सम

32 लाख करोड़ रुपए के बाजार के लिए ऐनिमपेट ने लॉन्च किया ई-मार्केटप्लेस

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : देश में पशु संपदा आधारित 32 लाख करोड़ रुपए की अनुमानित अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य के साथ ऐनिमपेट ईकॉम ने भारत का पहला हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम लॉन्च किया। ई-मार्केटप्लेस को 25,000 से अधिक विक्रेता (वेंडर) और उनके 150,000 से ज्यादा उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के सफल परिक्षण के बाद लांच किया गया है। ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम की सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी सुश्री करिश्मा डागर ने एक बयान में कहा कि विक्रेताओं की संख्या को 10 लाख और 10 मिलियन उत्पादों की पेशकश तक जल्द ही लाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह प्लेटफार्म अधिकांशतः असंगठित एवं फुटकर बाजार को डिजिटल एवं संगठित मार्केटप्लेस देने का प्रयास है, जोकि एक ही मंच पर बी2बी, बी2सी और सी2सी सेवाएं उपलब्ध कराता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कंपनी ने पहले वर्ष के संचालन के दौरान 12,000 कर्मचारियों की भर्ती का लक्ष्य रखा है, जिनमें से अधिकांश विपणन (मार्केटिंग) और प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के लिए होंगे। प्लेटफॉर्म में लाइव स्टॉक ट्रेडिंग, डेरी और उत्पादों, पोल्ट्री, मांस और उत्

झुंझुनू में पहलवान लड़कियों पर दिल्ली पुलिस की ज्यादती के विरोध में बृजभूषण का पुतला जलाया

चित्र
० आशा पटेल ०  झुंझुनूं। दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान लड़कियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई ज्यादतियों के खिलाफ बृजभूषण शरण का पुतला जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने फूंका व विरोध प्रदर्शन कर शीघ्र बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की गई। इंकलाब जिंदाबाद, बृजभूषण सिंह मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, मोदी सरकार मुर्दाबाद, जनांदोलनों पर दमन करना बंद करो। पुलिस के दम पर ये सरकार नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुए हाथों में बैनर तख्तियां लिए लोग नारे लगा रहे थे।  जनता के जनवादी मोर्चा झुंझुनूं के बैनर तले विभिन्न जन संगठनों सर्वहारा एकता मंच, भीम आर्मी, क्रान्तिकारी किसान यूनियन, भगतसिंह विचार मंच ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। विरोध सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जंतर मंतर पर पहलवान लड़कियों पर शांतिपूर्ण ढंग दे रही धरने पर तीन तारीख को रात के समय दिल्ली पुलिस द्वारा भाजपा सरकार के सारे पर किया गया दुर्व्यवहार और मारपीट कर बहुत ही शर्मनाक है। ये सीधा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। भारत की बेटियां जब गोल्ड मेडल अवार्ड लाती हैं तो अपने आवास पर ब

एन.सी.गोयल ने संभाली राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑपरेशन-मेंटिनेंस की कमान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नव निर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस हेतु राज्य सरकार द्वारा पूर्व आईएएस एन.सी. गोयल को सेंटर के निदेशक पद पर नियुक्ति दी गई। पूर्व आईएएस एन.सी. गोयल ने राजस्थान इंटरनेशन सेंटर पहुंचकर नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही कमान संभालते हुए बैठक ली। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीना, जेडीसी रवि जैन सहित जयपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। पदभार संभालने के पश्चात् गोयल ने जेडीए के अधिकारियों से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को लेकर जानकारी ली। जेडीसी रवि जैन ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में नये सदस्य बनाने, शुल्क निर्धारण एवं अन्य बिंदुओं के संबंध में बैठक कर निर्णय लेने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत के विजन पर ही काम किया जाएगा। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक, व्यापारिक, अकादमिक कार्यक्रमों सहित उच्च स्तरीय बैठकों, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा सकेगा।  गोयल ने कहा की राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के संचालन और भविष्य की गतिविधियों की र

बालिकाओं को वैदिक शिक्षा दिये जाने से परिवार,समाज और राष्ट्र का चारित्रिक,भौतिक और आध्यामिक उत्थान होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । बालिकाओं द्वारा प्रथम बार सस्वर सामूहिक वेद पाठ वैदिक शिक्षा ही नहीं अपितु संपूर्ण शिक्षा जगत में एक स्वर्णिम युग का उद्घोष है। वेद भारत की आत्मा है और उसकी आत्मा में शांति, अहिंसा और सद्भाव सहिष्णुता बसती है । यह वेद ही है ,जो मानव ही नहीं अपितु पशु, पक्षी, वनस्पति,कीट और कण-कण के कल्याण और शांति की कामना करते है । यह हमारे संस्कार है, जहां कन्या को दैवीय स्वरूप में पूजा जाता है, उसके चरण पखारे जाते हैं । बालिकाओं को वैदिक शिक्षा दिये जाने से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का चारित्रिक ,भौतिक और आध्यामिक उत्थान होगा ।  ये बात राजस्थान संस्कृत अकादमी के राज्य स्तरीय पुरस्कार -सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने कही । कल्ला ने कहा की वैदिक संध्या और स्वाध्याय मन, कर्म और वचन को पवित्र करने के साथ व्यक्तित्व को दिव्य और भव्य बनाती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अकादमी अध्यक्ष डॉ सरोज कोचर ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत की सार्थकता उसे शिक्षा के साथ उसको रोजगारोन्मुखी बनाया जाना है । अकादमी इस दिशा में गंभीर

पुस्तक 'लोक प्रशासन, लोकतंत्र, राजनीति एवं समाज रचना' का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पूर्व आईएएस एवं लेखक आई.सी.श्रीवास्तव की पुस्तक "लोक प्रशासन, लोकतंत्र, राजनीति एवं समाज संरचना" का लोकार्पण पूर्व सेबी अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक भगवान महावीर विकलांग समिति डॉ. डी.आर. मेहता ने किया। झालाना संस्थानिक क्षेत्र में स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के प्रांगण में हुए समारोह में पुस्तक आमजन को लोकार्पित की गई। पुस्तक के लेखक आई सी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के बारे में वक्तव्य देते हुए मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया एवं स्वागत किया। न्यायमूर्ति वी.एस. दवे द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया गया। सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद , डॉक्टर नरेंद्र शर्मा कुसुम ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए अपने विचार रखे। समारोह के विशिष्ट अतिथि और पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.एन .भंडारी ने पुस्तक के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन न्यायमूर्ति पानाचंद जैन का रहा। उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव द्वारा लिखित यह पुस्तक न केवल लोक प्रशासन के विद्यार्थियों बल्कि सभी नागरिकों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी। समारोह के अंत में प्