संदेश

जून 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्मृतिशेष : सुरेश सलिल करोड़ों किरणों की ज़िंदगी ....भीगी हुई दीवार पर रोशनी

चित्र
० ओम पीयूष ०  नयी दिल्ली : बार बार अनायास कानों से एक आवाज़ सुर्ख लावा जैसी टकराती है। भीतर बाहर सन्नाटे का शोर बरपा कर देती है। यक़ीन नहीं होता कि होठों की प्रत्यंचा पर कड़क बिजली जैसी आवाज़ दूर बहुत दूर शून्य में विलीन हो गयी है।घर आंगन और मन आंगन में सिर्फ़ सन्नाटे का शोर है। उनके अध्ययन कक्ष में बेचैन कर देने वाली खामोशी का आलम है।रैक में रखी किताबेँ बेशक बतियाने लगती हैं। भीगी दीवारों पर रोशनी,कोई दीवार भी नहीं के साथ करोड़ों किरणों की ज़िंदगी का कोरस सुनाने लगती हैं।जहां कभी अच्छी खासी रौनक हुआ करती थी। एक शख्स अपनी चाक चौबंद सजग उपस्थिति से परिवेश को जीवंत् बनाये रखता था पठन पाठन और अपने रचनात्मक कर्म में सतत संलग्न रहता था...वहां इस कदर सन्नाटे का शोर ...? ऐसे एक नहीं अनगिनत सवाल कवि - लेखक - अनुवादक - वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई सुरेश सलिल के संदर्भ में कौंध जाते हैं। जिनके जवाब शायद सवाल बनकर ही कौंधते रहेंगे।विगत बाइस फरवरी को उनका निधन हुआ था। आज उन्नीस जून को उनका जन्म दिन है। होते तो उम्र के बयासीवें सोपान को स्पर्श कर रहे होते।बीते साल उनके जन्म दिन पे प्रेस क्लब आफ इंडिय

आदि पुरुष फिल्म बैन करने की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने आदिपुरुष फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। मिश्रा ने कहा है कि इस फिल्म के माध्यम से हनुमान जी और अन्य देवी देवताओं का अपमान करने की साजिश रची जा रही है। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष में भद्दे कंप्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग करते हुये रामायण ग्रंथ के पात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है। ये ग्रंथ हम लोगों का जीवन ग्रंथ है। मिश्रा ने राज्य सरकार से मांग की हैं कि इस फिल्म पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाये। मिश्रा ने कहा है कि इस फिल्म के सारे संवाद स्तरहीन है। इससे समाज में बड़ा विरोधाभाशी संदेश जा रहा है। फिल्मों का हमारे मन और जीवन पर गहरा असर पड़ता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की धर्म और संस्कृति पर आधारित फिल्मों से छेड़छाड़ नहीं की जाये। इस फिल्म में पौराणिक पात्र के लुक और उनके डायलॉग स्तरहीन है इसमें भगवान राम, हनुमान, सीता और रावण के किरदारों का अभद्र चित्रण किया गया है। साथ ही इस फिल्म में रामायण का भी अपमान किया गया है। ये देश के करोड़ों हिंदुओं की श्रद

सर्व ब्राह्मण महासभा के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गयीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए निम्न पदों पर नियुक्तयां जारी की गई है। ग्लोबल ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के निर्देशानुसार महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री सविता शर्मा ने प्रदेश महिला कार्यकारिणी, जयपुर संभाग, युवा प्रकोष्ठ महिला, जयपुर शहर महिला प्रकोष्ठ, जयपुर शहर में वार्ड कार्यकारिणी सहित निम्न पदों पर नियुक्ति जारी की है। सरोज शर्मा वार्ड अध्यक्ष सिरसी रोड, झोटवाड़ा वार्ड अध्यक्ष अशोक दाधीच, वार्ड अध्यक्ष-58 के पद पर जया शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, डिम्पल पारीक, सरोज, चंदू देवी, मोना शर्मा, सीमा शर्मा, रेखा शर्मा, प्रिया शर्मा, कंचन शर्मा, चारूशिला पुरोहित, कुमकुम व्यास, स्नेह व्यास, षषि पुरोहित, संध्या पारीक को वार्ड 58 में नियुक्तियां दी है। साथ ही जयपुर संभाग उपाध्यक्ष के पद पर अशोक शर्मा, दुर्गाशंकर शर्मा, जयपुर संभाग महिला अध्यक्ष सुश्री गुंजन शर्मा, प्रदेश शिक्षा प्रचार प्रसार डाॅ. रीटा शर्मा,  अध्यक्ष वार्ड-74 के पद पर पूनम शर्मा, तरुण शर्मा, मेघा व्यास, हनी शर्मा, म

जल बोर्ड की लापरवाही से इलाके के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली ० आदर्श अपार्टमेंट,पॉकेट १६,द्वारका सेक्टर तीन एवम पालम ड्रेन के बीच से गुजरने वाली मोटी पाइप लाइन के लीकेज होने से रोज हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है एवम जलभराव से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है । इसके साथ ही लोग मल मिश्रित जल पीने को मजबूर हो रहे हैं। पाईप लीकेज होकर सीवर के पानी को भी अपने साथ ले रहा है जिससे मिक्स होकर दूषित जल प्रवाहित हो रहा है। चूंकि यह पाइप लाइन द्वारका ,पालम एयर पोर्ट एवम कई अनाधिकृत कालोनियों से गुजरती है अतः असंख्य लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। पालम इलाके पच्चीस कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अधक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से लीकेज देखते हुए दस दिन पहले ही इन्होंने जल बोर्ड को इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन अभी तक लीकेज बंद नहीं हुआ। सोलंकी ने कहा कि अधिकतर लोगों के घरों में आर ओ जैसी मशीनें नही लगी है जिससे वे दूषित पानी पी कर बीमारी को आमंत्रित करने को मजबूर हैं। अखबार के माध्यम से सोलंकी ने जलबोर्ड के अधिकारियों से इस लीकेज को तत्काल बंद कराने को कहा है ताकि लोग ब

दिल्ली के गढ़वाल भवन में फिल्म "जय माॅ धारी देवी का 24 व 25 जून को होगा प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल भवन में "जय माॅ धारी देवी "उत्तराखण्ड की प्रथम धार्मिक सुपरहिट फिल्म के नीर्माता -निर्देशक-लेखक देबू रावत व सह निर्देशक राज नेगी ने गढ़वाल हितैषिणी अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट ,समाजसेवी महावीर राणा ,गुलाबसिंह जयाड़ा,मुरारीलाल खण्डूरी ,जोतसिंह भन्डारी ,विजयगुसांई ,सुखदेवरावत आदि से मुलाकात की व इस फिल्म का प्रदर्शन गढ़वाल भवन में करने का विचार रखा ,जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई अपनी कला ,संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण को सोच के केन्द्र में रख कर यह तय किया गया कि 24 व 25 जून को हर रोज दो शो पहला 2 बजे से और दूसरा 5 बजे गढ़वाल भवन में दिखाये जायेंगे । इस अभियान में उत्तराखण्ड की ज्यादा सै ज्यादा संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्च्त की जायेगी और ज्यादा से ज्यादा उत्तराखंड वासियों तक संदेश पहुंचाया जायेगा । इस अवसर पर फिल्म के कलाकार श्रीमती सुमन गौड़ व गढ़वाल हितैषिणी सभा की सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी , रूपचन्द बरोली , दोवेन्द्र रावत ,दयाल सिंह नेगी, रमेश जयाड़ा,मीना कंडवाल भी उपस्थित रहे ।

डॉ सुनीता शर्मा चुनी गई फोर्टी विमन विंग की नई प्रेसिडेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डॉ सुनीता शर्मा को फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया है। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने डॉ सुनीता शर्मा को फोर्टी विमन विंग प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्‍ति के आदेश जारी करते हुए कहा डॉ सुनीता शर्मा पिछले 3 साल से फोर्टी विमन विंग के विभिन्‍न पदों पर शिद्दत के साथ काम कर रहीं हैं। अब इन्‍हें एफवीवी के नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी सोंपी जा रही है।  डॉ सुनीता शर्मा एक सफल निर्यातक के साथ चिकित्‍सक भी हैं, जो हमेशा वंचित, गरीब और महिला वर्ग को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जागरुक करती हैं।डॉ सुनीता शर्मा ने कहा कि फोर्टी विमन विंग प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली महिला संगठन है। इस संगठन की प्रतिष्‍ठा को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी। इसके माध्‍यम से राजस्‍थान में वुमन ऑन्‍त्रप्रन्‍योरशिप के विकास और सरकार की योजनाओं को महिला उद्यमियों तक पहुंचाया जाएगा।