संदेश

अक्तूबर 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीएलएस ई-सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक ने भारतीय बैंकिंग में बड़ा बदलाव लाने के लिए साझेदारी की

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नई दिल्ली: बीएलएस ई-सर्विसेज पूरे भारत में वित्तीय पहुंच का विस्तार करने के अपने मिशन में बड़ी उपलब्धि की घोषणा करते हुए। कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक के साथ बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट अनुबंध किया है। यह साझेदारी वित्तीय परिदृश्य को नए सिरे से पारिभाषित करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देगी। मास्टर बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट अनुबंध शुरुआती तीन सालों की अवधि के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं। बीएलएस ई-सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक दोनों की वंचित और बैंक रहित लोगों के लिए सुलभ और सस्ती बैंकिंग सेवाओं को मुहैया कराए जाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है  इस पहल को शुरू में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में रणनीतिक रूप से चयनित 1000 स्थानों पर लॉन्च किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण और विकास को बढ़ावा मिलेगा। बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक के साथ हमारी महत्‍वपूर्ण साझेदारी वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी अध्याय की शुरुआत है। साथ में, हम सीमाओं से परे जाकर देश के दूर-दराज के क्षेत्रों को बैंकिंग के आवश्य

सिग्निफाई की सीएसआर पहल 'हर गाँव रोशन' सुंदरबन में हजारों लोगों के जीवन को रोशन करने का माध्यम बनी

चित्र
0 योगेश भट्ट 0 सुंदरबन, भारत: लाइटिंग (lighting) क्षेत्र में विश्व की प्रमुख कंपनी, सिग्निफाई (Signify) (यूरोनेक्स्ट: लाइट), ने सोसाइटी फॉर सोशियो इकोनॉमिक एंड इकोलॉजिकल डिपार्टमेंट (एसईईडी) के सहयोग से अपनी सीएसआर पहल 'हर गाँव रोशन' (HarGaonRoshan) के तहत दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव वन सुंदरबन के 25 गाँवों को रोशन किया है, जिससे 50000 से अधिक लोगों को लाभ हुआ है। सुंदरबन को अपने पारिस्थितिक महत्व के लिए विशेष पहचान प्राप्त है, जिस पर मौसम की गंभीर स्थिति और चक्रवातों की वजह से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सिग्निफाई इंडिया के 'हर गाँव रोशन' सीएसआर कार्यक्रम के माध्यम से, 1,000 परिवारों को एकल सोलर स्ट्रीटलाइट्स और 100 परिवारों को घरेलू सोलर सिस्टम्स प्राप्त हुए हैं, इसके साथ ही सुंदरबन में 50 सोलर स्ट्रीटलाइट्स स्थापित की गई हैं। उक्त क्षेत्र में परिवारों और इलाकों की बेहतरी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर इस कार्यक्रम का उल्लेखनीय प्रभाव  इस प्रोजेक्ट पर टिप्पणी करते हुए, निखिल गुप्ता, हेड- मार्केटिंग और कमर्शियल ऑपरेशन्स, सिग्निफाई इंडिया- सीएसआर, सिग्निफाई इनोवेशन इ

ओरिएंट इलेक्ट्रिक दिवाली को जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स से रोशन करेगा

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने दिवाली की जीवंत परंपराओं और उल्लासपूर्ण उत्सवों से प्रेरित फेस्टिव लाइट्स की अपनी जॉयलाइट रेंज पेश की है। ओरिएंट जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स में डेकोरेटिव लाइट्स की आकर्षक श्रृंखला है, जो ख़ुशी और जश्न की भावना बढ़ाती है। इस श्रृंखला में दिया पर्दा, स्टार पर्दा, बॉल पर्दा, क्रिस्टल एलईडी तोरण लाइट, गणेश जी और स्वास्तिक, रोज़री और पिक्सेल स्ट्रिंग लाइट एवं रस्सी लाइट शामिल हैं। ओरिएंट जॉयलाइट रेंज पारंपरिक त्योहारों में आधुनिकता का स्पर्श लाती है, जिससे त्योहार और अन्य विशेष अवसरों के लिए सर्वोत्तम लाइटिंग मिलती है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एक्ज़ीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, पुनीत धवन ने कहा, “हम भारत में ‘रोशनी के त्योहार’ का सांस्कृतिक महत्व समझते हैं। इसलिए हम हर्ष और उल्लास से पूर्ण दिवाली उत्सव से पहले अपनी जॉयलाइट फेस्टिव लाइट्स पेश करके बहुत उत्साहित हैं। ये मेड-इन-इंडिया लाइट्स त्योहारों के वातावरण को और ज़्यादा आकर्षक बना देंगी, और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की ब्रांडेड

आरामबाग दुर्गा पूजा में दुर्गा के हाथों में हथियार की जगह फूलों को स्थान दिया गया

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नई दिल्ली : आरामबाग पूजा समिति दिल्ली में दुर्गा पूजा समारोह का उत्सव भब्य रूप में मनाने के लिए प्रसिद्ध है और अलग पहचान भी रखती है। आरामबाग पूजा समिति ने अपने 35वें पांच दिवसीय पूजा उत्सव के थीम का अनावरण किया है। इस बार की थीम है – इन सर्च ऑफ ग्रीन अर्थ। यह थीम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को प्रेरित करेगी। नई पीढ़ी को हरित पर्यावरण का संदेश देगी। साथ ही यह संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) प्लानेट की सुरक्षा के अनुरूप है। सन 1988 में आरामबाग पूजा समिति की स्थापना हुई तभी से समिति हमेशा अपनी अद्वितीय दुर्गा पूजा और उसके थीम के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक रूप से सामाजिक विषयों को भी उठाती रही है। इस बार समिति, समाज के ज्वलंत, जीवंत और सार्थक मुद्दे क्लाइमेट चेंज और सस्टेनबल जीवन के महत्व को बता रही है। इससे आप समझ सकते हैं कि आरामबाग पूजा समिति केवल उत्सव ही नहीं बनाती बल्कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों जनता के समक्ष उठाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक करती है। आरामबाग पूजा समिति के अध्यक्ष अभिजीत बोस ने कहा - इस वर्ष हम कोरल जयंति के

रामलीला मंच पर बाल कलाकरों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम

चित्र
0 विनोद तकियावाला 0 नई दिल्ली - रिफ्रेस रामलीला पुरष्कार 2023 का मीडिया प्रेस कल्ब के सौजन्य से रामलीला मंचन का अवलोकन का अवसर मिला देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली व एन सी आर में दशकों से नवरात्रि के अवशर पर मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन पर आधार्रित लीला का मंचन किया जाता रहा है। आज मुझे मीडिया प्रेस कल्ब के सौजन्य से " रिफ्रेस दशहरा महोत्सव पर दिये जाने वाले अवार्ड 2023 के र्निणायक मंडल के एक सदस्य के रूप में दिल्ली के राम श्याम समिति ( रजि )के द्वारा रामलीला मंचन को नजदीक सेअवलोकन करने का अवशर मिला।  दिल्ली के प्रेस कल्ब आफ इण्डिया सें मीडिया कल्ब के महासचिव व जोशी के संग प्रराम्भ हुई। र्निणार्यक मंडल के तीन सदस्यो की टीम अशोक सोनी , रेहना परबीन व स्वयं रोहणी के सेक्टर 7  में राम श्यान मण्डल धार्मिक समिति (रजि) के रामलीला के मंच पर रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बाल कलाकारों के संग फोटो भी लिया।बाल कलाकारो के द्वारा लुध नाटिका सीता हरण ' हनुमान चालीसा व रंगारंग कार्यक्रम का सफल मंचन किया गया ।

कर्पूरी ठाकुर जैसी सादगी अब कहाँ : जस्टिस सुदर्शन रेड्डी

चित्र
0  आशा पटेल 0 हैदराबाद। समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती समारोह का आयोजन लोहिया विचार मंच, हैदराबाद और जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन द्वारा आबिदस स्थित पीपुल्स एजुकेशन ट्रस्ट के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं समाजवादी चिंतक प्रो. राजकुमार जैन, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं आपातकाल में कुछ समय के लिये कर्पूरी के भूमिगत सहयोगी रहे रमाशंकर सिंह शामिल थे. बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपने संबोधन में कर्पूरी ठाकुर को शुचिता की राजनीति का प्रतीक बताया. प्रो. राजकुमार जैन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को गुदड़ी का लाल कहा जाता है. राजनीति में इस तरह की सादगी अब देखने को नहीं मिलती . कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहिया विचार मंच हैदराबाद के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश टी. गोपाल सिंह ने किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में गोपाल सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला और पटना में कर्पूरी ठाकुर के साथ अपने संस्मरण साझा किए. जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेश