संदेश

नवंबर 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्यूटी रिटेल सेगमेंट में सेफोरा और रिलायंस रिटेल ने हाथ मिलाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर सेफोरा ने रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस साझेदारी से आरआरवीएल को भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर सेफोरा के प्रोडक्ट बेचने का अधिकार मिल जाएगा। सेफोरा 2012 से ही भारत में अपने उत्पाद बेच रही है और ब्यूटी सेगमेंट में खासी लोकप्रिय है। सेफोरा की एशिया प्रेसिडेंट आलिया गोगी ने कहा, “हम अपने व्यवसाय में बदलाव लाने के लिए भारत के सबसे बड़े खुदरा समूह के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। बढ़ती संपन्नता, बढ़ते शहरीकरण और सोशल मीडिया के प्रसार ने सौंदर्य के बारे में जागरूकता पैदा की है, जिससे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रोडक्ट्स के लिए नए अवसर खुले हैं। यह हमारे लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने और विशिष्ट ब्रांड्स को बाजार में उतारने का उपयुक्त समय है। " वी सुब्रमण्यम, डायरेक्टर, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने कहा, "तेजी से बढ़ते भारतीय सौंदर्य बाजार में नई पीढ़ी के ग्राहकों की तादाद अच्छी खासी है। भारत मे

सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल ने न्यूज़ अराउंड द वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सेंट मार्क्स वर्ल्ड स्कूल ने वर्ल्ड ऑफ़ कल्चर एंड लिटरेचर-2023 का आयोजन किया | स्कूल की प्रधानाचार्या मिस शीना कालेंगा के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी तथा सोशल साइंस विषयों के प्रति जागरूकता जागृत करना रहा | इसी उत्सव में “न्यूज़ अराउंड दी वर्ल्ड” नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता की संयोजक अनु आनंद के अनुसार इसमें नौवीं कक्षा विद्यार्थियों की कुल आठ स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया |  प्रतियोगिता में तीस से अधिक विद्यार्थियों ने ऑडियो-विसुअल माध्यम से रिपोर्टर तथा एंकर बनकर अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की | इन सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति, कंटेंट,कांफिडेंस तथा कम्युनिकेशन स्किल के आधार पर निर्णायक प्रोफ़ेसर एस. एस. डोगरा तथा आकृति हांडा- ने सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की चार सदस्या टीम को प्रथम,  मेजबान सेंट मार्क्स वर्ल्ड स्कूल को द्वितीय तथा लांसर्स कान्वेंट स्कूल, प्रशांत विहार को तीसरे स्थान के लिए चुना | तीनों ही टीमों के बारह विद्यार्थियों को ट्राफी से सम्मानित भी किया गया | जबकि इस पूरी प्रतियो

शिक्षा अभियान एन.जी.ओ ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  शिक्षा अभियान एन.जी.ओ द्वारा को आदर्श अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 16 बी में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण कर श्री वाल्मीकि प्रकट उत्सव बनाया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया I इस विशेष अवसर पर शिक्षा अभियान एन.जी.ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुड़ियाल ने सभी बच्चों को वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि महाराज के बारे में जीवन परिचय दिया तथा वाल्मीकि जी द्वारा समाज में समरसता तथा आदर्श जीवन के जीने के बारे में प्रेरणादायक विचार बताएं I रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन समहूँ बहन श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती हेमा द्वारा बच्चों से कराया गया I इस शुभ अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने पर चढ़कर भाग लिया प्रमुख लोगों में श्रीमती रोशनी चमोली, श्रीमती मीनू रावत, श्रीमती मालती नेगी, मान्या दत्ता प्रबंधक सेफहूँ निधि लिमिटेड, समाजसेवी संध्या सिंह मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए तन मन धन से सहयोग किया I

विचन्श की तीसरी पुण्यतिथि पर स्मृति सभा

चित्र
०  मेघ पांडेय ०  नयी दिल्ली - कवि-कथाकार-संपादक विष्णु चंद्र शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर 'मित्रनिधि' की ओर से एक स्मृति सभा का आयोजन सादतपुर, दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि रामकुमार कृषक, राधेश्याम तिवारी, शीला त्यागी, ओम पीयूष, दुर्गाप्रसाद कश्यप, मनीष सिन्हा, मेघ पांडेय और महेश दर्पण ने अपने प्रिय कवि विष्णु चंद्र शर्मा की चुनी हुई कविताओं का पाठ किया। घर की हंसी खुशी, जड़ों वाला कवि, सब कुछ करीने से है यहां, समानांतर घर, आश्चर्यलोक में निराला, खाली कमरों के बीच, तीन ताल और कला भवन जैसी बहुचर्चित विचन्श की कविताओं के साथ ही लगभग दो दर्जन कविताओं का पाठ इस दौरान किया गया। अपने संदेशों सहित मन से उपस्थित अनेक साहित्यकार इस सभा की विशेषता रहे। वरिष्ठ आलोचक आनंद प्रकाश का कहना था-"विष्णुजी ने लगातार प्रतिबद्ध लेखकों को रेखांकित किया। उनका तर्क विकास के नए दौरों में नई प्राथमिकताओं का वाहक बना। वह निर्भीक भी थे, असहमति या विरोध से न डरते थे। हम लोगों के लिए वह हमेशा मिसाल रहे। दिनेश द्विवेदी ने लिखा- नूतन-पुरातन ब्रह्मांड उनके रोम-रोम में बसता था। वह प्राचीन-अर्व

22 वाँ हेमंत स्मृति कविता सम्मान पूनम ज़ाकिर को

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोपाल - पुरस्कार की घोषणा करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा हेमंत फाउंडेशन संलग्न अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित वर्ष 2023 का हेमंत स्मृति कविता सम्मान युवा कवयित्री पूनम ज़ाकिर को उनके कविता संग्रह" नाच" ( बोधि प्रकाशन जयपुर ) के लिए दिया जाना तय हुआ है। पुरस्कार जनवरी 2024 को भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पुरस्कार राशि, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। अपनी संस्तुति में संस्था की संस्थापक सचिव डॉ. प्रमिला वर्मा ने बताया-" इस संग्रह की कई कविताएं मन को उद्वेलित करती हैं ,और उनकी संवेदना हर दृष्टि से निथर कर भाषा में विन्यस्त होती जाती हैं, और प्रत्येक कविता अपने अर्थों में एक नया संसार रचित करती हैं।कुछ कविताएं जैसे उर्मिला का मौन संवाद, अनिश्चितता ,प्रेम की ४ कविताएं ,पन्ना और ऐसी बहुत सी कविताएं मन के भीतर तक उतर जाती हैं और अपनी हलचल बनाए रखती हैं। हलचल में गूंज होना अनिवार्य है। और पूनम की कविताएं लंबे समय तक गूंज बनाए रखने में सक्षम रहेंगी ।" हेमंत फाउंडे