ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों के साथ मनाया स्वागतम 24
० आशा पटेल ०
जयपुर।ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नए साल पर स्वागतम् - 2024 का 9 वा संस्करण दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के साथ मयूर गार्डन, शिप्रा पथ मानसरोवर में किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी कि मुख्य संरक्षक एवं रोटरी क्लब जयपुर साउथ की अध्यक्ष डॉ. और प्रख्यात निर्मला सेवानी द्वारा बच्चों को मैडिटेशन करवा के की गई। सभी बच्चों को गेम्स, मैजिक शो, बाउंसी, कार्टून कैरेक्टर्स के साथ मस्ती की एवं बच्चो को अलग- अलग प्रकार के उपहार दिए गए । कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चों के द्वार भिन्न भिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई।संस्था की उपाध्यक्ष नीतिका गोधा ने बताया नए साल की शुरुआत अच्छे कार्यों से करनी चाहिए और खुशिया बांटनी चाहिए ।बच्चों को किताबें, कॉपियां, स्टेशनरी, टिफिन, पानी बोतल , पेंसिल बॉक्स, गरम कपड़े, बिस्कुट, चॉकलेट, डेंटल किट, कैप, सॉक्स, मफलर, बहुत सारे उपहार वितरित किये गए, साथ ही मेजिक शो में बच्चो ने खूब मस्ती की साथ ही जयपुर के जानी- मानी हस्तियो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इन सब को देख बच्चों कि ख़ुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था।
जयपुर।ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नए साल पर स्वागतम् - 2024 का 9 वा संस्करण दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के साथ मयूर गार्डन, शिप्रा पथ मानसरोवर में किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी कि मुख्य संरक्षक एवं रोटरी क्लब जयपुर साउथ की अध्यक्ष डॉ. और प्रख्यात निर्मला सेवानी द्वारा बच्चों को मैडिटेशन करवा के की गई। सभी बच्चों को गेम्स, मैजिक शो, बाउंसी, कार्टून कैरेक्टर्स के साथ मस्ती की एवं बच्चो को अलग- अलग प्रकार के उपहार दिए गए । कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चों के द्वार भिन्न भिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई।संस्था की उपाध्यक्ष नीतिका गोधा ने बताया नए साल की शुरुआत अच्छे कार्यों से करनी चाहिए और खुशिया बांटनी चाहिए ।बच्चों को किताबें, कॉपियां, स्टेशनरी, टिफिन, पानी बोतल , पेंसिल बॉक्स, गरम कपड़े, बिस्कुट, चॉकलेट, डेंटल किट, कैप, सॉक्स, मफलर, बहुत सारे उपहार वितरित किये गए, साथ ही मेजिक शो में बच्चो ने खूब मस्ती की साथ ही जयपुर के जानी- मानी हस्तियो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इन सब को देख बच्चों कि ख़ुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था।
ट्रान्स वेल्फेयर सोसाइटी कि अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया स्वागतम् कार्यक्रम का उद्देशय बच्चों को खुशियां बांटने के साथ ही कार्यक्रम मनोरंजन के लिए किया जाता हैं, स्वागतम कार्यक्रम शुरुआत 2014 मे 20 बच्चो के साथ कि गई थी और आज 2024 के 9 वे संस्करण मे हमारे पास 350 बच्चे मौजूद रहे । कार्यक्रम मे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, सद्धभावना परिवार, के साथ ही, रन्नो श्रीवास्तव, अंशु हर्ष, संजय सरदाना, लवीना केसवानी, सीमा राठौर,
गीतांजलि चौहान, मनोज पांडेय, शिवकांता पांडेय, आर. जे देवांगना, रोमा पोद्दार, नरेंद्र कुमार, शिल्पी भार्गव, सीतू खन्ना, वनिता थावानी, ऋतू खत्री, एंकर आशीष भरद्वाज, गौरव गौर, ऋषिका, पीहू, समीक्षा, स्नेहा, हिमांशी, बिना मोदी, साथ ही योगेंद्र शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ से कार्यक्रम में समा बाँधा और बच्चो को डांस करवाया, साथ ही साथ ही बच्चो के साथ नव वर्ष सीजन 9 का सुन्दर सा केक काटा गया, कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर विशाल द्वारा किया गया ।
टिप्पणियाँ