सीए छात्रों के लिए हुआ कार्निवल का अनूठा उत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर : भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के द्वारा पहली बार सीए छात्रों के लिए एक विशेष कार्निवल उत्सव का आयोजन बोर्ड ऑफ़ स्टडीज ऑपरेशन्स के तत्वाधान में किया गया जिसमें लगभग 1000 सीए छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल और सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया की सीए छात्रों के लिए कार्निवल एक कलरफुल उत्सव है जो शिक्षा और मनोरंजन को मिलाकर एक साथ लाता है। यह एक ऐसा मंच है जहां वे अपने विचार और अभिवादन को व्यक्त कर सकते हैं, साथ ही नई मित्रता का संचार करते हैं।
इस कार्निवल में साहित्यिक, सांस्कृतिक, और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके द्वारा छात्रों को समृद्ध और विविध संस्कृति का अनुभव प्राप्त हुआ । यह कार्निवल छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से नई ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान करने का भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सीए मंगेश पांडुरंग किनारे, अध्यक्ष स्टूडेंट स्किल्स एनरिचमेंट बोर्ड (बोर्ड ऑफ़ स्टडीज-ऑपरेशन्स) इस कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि रहे एवं सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।

 उन्होंने जयपुर शाखा को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और इस अनूठे समारोह के साथ जुड़ने वाले सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को सराहा सीकासा अध्यक्ष जयपुर शाखा सीए विकास यादव ने कार्निवल में भाग लेने वाले सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया की सीए छात्रों के लिए कार्निवल का आयोजन मुख्य उद्देश्यों के साथ किया जाता है ताकि वे न केवल शैक्षणिक रूप से विकसित हों सके, 

बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, और कलात्मक रूप में भी सक्षम हो सके। इस कार्निवाल में सीए छात्रों के लिए विभिन्न कला और साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है जिसमें नृत्य, कविता, मिमिक्री, और अन्य कई रोमांचक खेलों का समावेश है। छात्रों के उत्साह देखते को हुए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया जहा सभी छात्रों ने संगीत का भरपूर आनंद लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर