भारतीय स्टेट बैंक,जयपुर द्वारा जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह मनाया गया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह (दानोत्सव) धूमधाम से मनाया गया।  मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, जयपुर के स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कपड़ों/जूतों एवं खिलोनों का दान किया । राजेश कुमार मिश्रा द्वारा जॉय ऑफ गिविंग सप्ताह में स्टाफ सदस्यों द्वारा दान किए गए कपड़ों/जूतों एवं खिलोनों से भरे 11 कार्टन एवं बैंक द्वारा 500 लोगों को भोजन हेतु एक दिन का राशन कमला बाई चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर को जरूरतमंद लोगों में बांटने हेतु सुपुर्द किए गए।

इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि बैंक स्टाफ सदैव सामाजिक कार्यों के प्रति सजग रहा है एवं जरूरतमन्द लोगों की सहायता करने में असीम सुख की अनुभूति होती है। इस पहल में बैंक स्टाफ का भावनात्मक एवं सक्रिय जुड़ाव रहा जिसकी वजह से काफी संख्या में पहनने योग्य कपड़ों एवं जूतों का संग्रहण हुआ। उपमहाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी कल्याण गजवेल्लि ने 

कमला बाई चेरिटेबल ट्रस्ट को इस नेक कार्य के लिए बैंक का सहभागी बनने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस मौके पर उप-महाप्रबंधक पी के पांडा, किशोर कुमार सिंह, प्रणेश प्रशांत, राजेश कुमार, श्रीमति कविता गर्ग एवं बैंक के अन्य अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिती रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर