पश्चिमी दिल्ली घरों में घुसा सीवर का पानी,जनता बेहाल

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके पड़े हुए हैं। ऐसे में जब घरों में कई दिनों से डेढ़ डेढ़ फुट सीवर का पानी जमा हो जाए तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है। यह मामले उपनगरी द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार वार्ड के आसपास की कॉलोनी की है। इन घरों में रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व दिल्ली जल बोर्ड से कई बार शिकायत कर चुके हैं बावजूद उनके परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है। 
आलम यह है कि घरों में सीवर का पानी घुसने की वजह से बीमारी पैर पसारने लगी है। लोगों को उल्टियां दस्त हो रही है। इस बाबत मधु विहार आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष को एक ज्ञापन सोपा है। मधु विहार/महावीर एनक्लेव सीवर का गंदा पानी घरों में घुसने से लोगों का बुरा हाल है। बीमारी फैलने की आशंका से लोग आतंकित है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारियों की कमी का रोना रो रहे है।
महावीर एनक्लेव पार्ट थ्री, वार्ड न 105 एफ ब्लॉक, गली न 81,82,83 84 तथा गली न 67,68,69,70 में गलियों में लगभग 15 दिनों से सीवर का पानी थम गया है। इसके साथ ही एफ ब्लॉक के मकान न 264 में लक्ष्मण, बी ब्लॉक के 67 व 62 में अवधेश व मास्टर अरविंद, बी वन के 154 में राजपाल नेगी, सी ब्लॉक की गली न 6, प्राइमरी स्कूल के आस पास की गलियों व दिल्ली देहात के पालम एक्सटेंशन के घरों के अंदर गंदा पानी भरा हुआ है।

दो हफ्तों से भी ज्यादा से इस गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों की दुर्दशा को देखकर आरडब्ल्यूए के प्रधान व फेडरेशन के चेयरमेन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी अपने स्तर से जलबोर्ड के अधिकारियों से निवेदन कर चुके है परंतु समाधान नहीं हो पाया है। फेडरेशन के सचिव महेश मिश्रा ने बताया की यही हाल मधु विहार के सी ब्लॉक, महावीर एनक्लेव के ई व एफ ब्लॉक का हो रखा है।

सोलंकी ने बताया कि इन गलियों की सीवर लाइन समुचित ढंग से नहीं लगाए जाने के कारण तथा लगातार सफाई के अभाव में सीवर ओवर फ्लो हो जाता है। इसीलिए बड़ी गाड़ी से सफाई करने की मांग की जा रही है। इसके समाधान के लिए डीप सीवर का कार्य एक वर्ष से पहले से शुरू हुआ था जिसको 45 दिनों में पूर्ण करना था लेकिन वो भी अधिकारियो व ठेकेदारों की लापरवाही से अधर में लटका हुआ है।

सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत करने के उपरांत उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती को लिखित ज्ञापन दिया हैं तथा स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया है ।
सोलंकी ने उपाध्यक्ष से कहा कि आपका आदेश किसी भी शिकायत का बारह घंटे में समाधान का है और यहां लोग कई दिनों से कष्ट में जी रहे है। उपाध्यक्ष ने समस्या की गंभीरता को संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"