एमजी मोटर इंडिया ने अपने बेजोड़ वाहनों के साथ 100 साल पूरे किए

० योगेश भट्ट ० 
गुरुग्राम : एमजी मोटर इंडिया द्वारा अपना शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में कंपनी अपने 2024 रेंज के मॉडलों पर बेहतरीन मूल्यों का प्रस्ताव देकर कार ख़रीदने वालों की ख़ुशी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने एमजी जैडएस ईवी के नए ट्रिम के साथ एमजी कॉमेट ईवी, एमजी हेक्टर, और एमजी ग्लॉस्टर के लिए आकर्षक मूल्य पेश किए हैं।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कंपनी के जैडएस ईवी ‘एक्ज़िक्यूटिव’ पेश किया है, जो ईवी पोर्टफोलियो की उपलब्धता बढ़ाकर ईवी को तेजी से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आगे-पीछे दोनों सीटों पर यात्रियों को लक्ज़री से पूर्ण, आरामदायक और सुविधाजनक इन-केबिन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया, विशाल जैडएस ईवी एक्ज़िक्यूटिव 18.98 लाख* रुपये के आकर्षक मूल्य में उपलब्ध है।

 एमजी जैडएस ईवी 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स और सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली 50.3 kWh प्रिज्मेटिक सेल IP69K रेटेड ASIL-D और UL2580 बैटरी के साथ एक पॉवर-पैक्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव प्रदान करती है। इसकी बैटरी पूरी चार्ज हो जाने के बाद 461 किमी** की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है, जिसके कारण यह काफ़ी कॉस्ट-इफ़ेक्टिव मोबिलिटी सॉल्यूशन है।

एमजी हेक्टर 2019 में पेश की गई भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी है। यह कार पैनोरमिक सनरूफ, भारत के सबसे बड़े 35.56 सेमी (14-इंच) एचडी पोर्ट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल की और एडीएएस लेवल 2 जैसी श्रेणी की सबसे अच्छी और आधुनिक विशेषताओं के साथ आती है। हेक्टर डीजल में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, और यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसी एक्टिव सुरक्षा विशेषताओं के साथ सभी वैरिएंट्स में सनरूफ प्रदान करता है। एमजी हेक्टर पेट्रोल वैरिएंट का मूल्य 14.94 लाख* रुपये और डीजल वैरिएंट का मूल्य 17.50 लाख* रुपये से शुरू होता है।

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के परिवेश को मजबूत करने और ईवी अपनाने की दर बढ़ाने के अपने उद्देश्य की दिशा में एमजी ने कॉमेट ईवी का लॉन्च किया था, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक शहरी ग्राहकों को मोबिलिटी का एक व्यावहारिक समाधान प्रदान करती है। एमजी द्वारा कॉमेट ईवी 6.99 लाख* रुपये से शुरूआती मूल्य में प्रदान की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर