57वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग का हुआ उद्घाटन
नयी दिल्ली । इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में 6 से 10 फरवरी तक आयोजित हो रहे आईएचजीएफ-दिल्ली मेला- स्प्रींग 2024 के 57वें संस्करण का ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद, आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, ईपीसीएच उपाध्यक्ष , डॉ. नीरज खन्ना, मेला अध्यक्ष रिसेप्शन कमेटी आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रींग 2024 प्रिया अग्रवाल, ईपीसीएच के प्रशासनिक समिति के सदस्यों और ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आरके वर्मा की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ उद्घाटन किया Iआईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रींग 2024 के उद्घाटन की घोषणा करते हुए ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, "यह आयोजन देश के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित व्यापार मेलों में से एक है, जो हमारे सदस्य निर्यातकों की उद्यमशीलता की भावना और रचनात्मकता का प्रमाण है, जो लगभग तीन दशकों से दुनिया के सामने अपनी उत्कृष्ट शिल्प कौशल और अद्वितीय उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं, इसका श्रेय विदेशी खरीदार समुदाय को भी जाता है, जिन्होंने ईपीसीएच में आस्था और विश्वास जताया है और पिछले 30 वर्षों से शो के प्रत्येक संस्करण में लगातार भाग लिया है."आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा, "ईपीसीएच के चलाए गए व्यापक प्रचार अभियान के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी खरीदार, थोक और खुदरा विक्रेताओं ने पहले ही इस शो में आने के लिए पंजीकरण करा लिया है I इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ ऐसे बड़े समारोहों की मेजबानी के लिए एक सर्वोत्तम वेन्यू है I साथ ही यहां भारत के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातकों के स्वामित्व वाले 900 मार्ट शोरूम ने खरीदारों के सोर्सिंग अनुभव को और बेहतर बनाया है I
मुझे खुशी है कि आईएचजीएफ दिल्ली मेले द्वारा लाए गए निर्यात अवसरों के जरिए अपने सालाना कारोबार को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मार्ट मालिक सकारात्मक रूप से आगे आए हैं." उन्होंने सरकार को उसके नेतृत्व और इस क्षेत्र को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया I
ईपीसीएच के उपाध्यक्ष , डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि पहले से किए गए पंजीकरण के आधार पर 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों के इस मेले में आने की उम्मीद है I उन्होंने कहा के इस शो में प्रमुख भारतीय खुदरा/ऑनलाइन ब्रांड के नियमित और नए आगंतुक भी आएंगे I उन्होंने बताया, आज, शुरुआती घंटों से ही खरीदारों के कई समूह इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में उमड़ रहे थे ।
श्रीमती प्रिया अग्रवाल. अध्यक्ष, रिसेप्शन कमेटी आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रींग 2024 ने कहा, "प्रदर्शन स्टॉल्स चौदह अलग अलग उत्पाद क्षेत्रों में फैले हुए हैं और आगामी सीजन के लिए होम, फैशन, लाइफ स्टाइल, फर्नीशिंग और फर्नीचर की वस्तुओं से भरे हुए हैं जो कई प्रकार के रंगों, बनावटों, आकारों और भरपूर मात्रा में सौदे के लिए तैयार उत्पादों से जीवंत दिख रहे हैं I"
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया शो के दौरान प्रमुख इंडस्ट्री प्रोफेशनल और अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों द्वारा व्यापार महत्व के विभिन्न सामयिक मुद्दों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जैसे- इमर्जिंग होरिजन- नेविगेटिंग फ्यूचर ट्रेंड; ड्राइविंग ग्रोथ विद प्रोडक्टिविटी ऐंड कैपिटल इफिसिएंसी; क्राफ्टिंग ए सर्कुलर फ्यूचरः नेविगेटिंग सस्टेनबिलिटी ऐंड कार्बन इम्पैक्ट; रिवाइविंग ट्रेडिशन ऐंड रिड्यूसिंग इम्पैक्ट थ्रू सस्टेनबल पाथवेज इन द हैंडिक्राफ्ट सेक्टर; क्रिएटिंग ऑनलाइन प्रेजेंस थ्रू इफेक्टिव डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक; और इमर्जिंग ट्रेंड ऑफ साइबर सिक्योरिटी चैलेंज्स ऐंड सिक्योरिटी सर्विस इन डिजिटल एरा.
श्रीमती प्रिया अग्रवाल. अध्यक्ष, रिसेप्शन कमेटी आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रींग 2024 ने कहा, "प्रदर्शन स्टॉल्स चौदह अलग अलग उत्पाद क्षेत्रों में फैले हुए हैं और आगामी सीजन के लिए होम, फैशन, लाइफ स्टाइल, फर्नीशिंग और फर्नीचर की वस्तुओं से भरे हुए हैं जो कई प्रकार के रंगों, बनावटों, आकारों और भरपूर मात्रा में सौदे के लिए तैयार उत्पादों से जीवंत दिख रहे हैं I"
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया शो के दौरान प्रमुख इंडस्ट्री प्रोफेशनल और अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों द्वारा व्यापार महत्व के विभिन्न सामयिक मुद्दों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जैसे- इमर्जिंग होरिजन- नेविगेटिंग फ्यूचर ट्रेंड; ड्राइविंग ग्रोथ विद प्रोडक्टिविटी ऐंड कैपिटल इफिसिएंसी; क्राफ्टिंग ए सर्कुलर फ्यूचरः नेविगेटिंग सस्टेनबिलिटी ऐंड कार्बन इम्पैक्ट; रिवाइविंग ट्रेडिशन ऐंड रिड्यूसिंग इम्पैक्ट थ्रू सस्टेनबल पाथवेज इन द हैंडिक्राफ्ट सेक्टर; क्रिएटिंग ऑनलाइन प्रेजेंस थ्रू इफेक्टिव डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक; और इमर्जिंग ट्रेंड ऑफ साइबर सिक्योरिटी चैलेंज्स ऐंड सिक्योरिटी सर्विस इन डिजिटल एरा.
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और होम, लाइफ स्टाइल, टेक्स्टाइल, फर्नीचर, फैशन ज्वेलरी ऐंड एक्सेसरीज उत्पादों को देश के विभिन्न शिल्प समूहों में बनाने में लगे लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के प्रतिभाशाली हाथों के जादू की ब्रांड इमेज बनाने वाली एक नोडल संस्थान है I ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि साल 2022-23 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 30,019.24 करोड़ रुपये (3,728.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा I
टिप्पणियाँ