चेटीचंड सिंधी मेला समिति,महानगर जयपुर के अशोक सेवानी अध्यक्ष निर्वाचित

० आशा पटेल ० 
जयपुर । चेटीचंड सिंधी मेला समिति, महानगर जयपुर के चुनाव में अशोक सेवानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सिंधी समाज के इस चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।सिंधी समाज की प्रमुख पंचायतों और संस्थाओं के मुखियाओं और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया।
चुनाव संयोजक किशोर सचदेव ने बताया कि अशोक सेवानी 221 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश हरपलानी को 36 मतों के अंतर से हराया। रमेश हरपलानी को 185 मत, प्रमोद कुमार नावानी को 115 मत ,शंकर दुलानी को 66 मत ,रमेश मोटवानी को 56 मत,अशोक हरलानी को शून्य मत प्राप्त हुए। 2 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना और 8 मत निरस्त घोषित किए गए।
कुल 834 मतदाताओं में से 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान 78.29 प्रतिशत रहा।शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव समिति ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
चुनाव समिति में श्री विजय मामनानी ,दीपक दुलानी,विजय कलवानी एडवोकेट्स ने चुनाव अधिकारी के रुप में कार्य किया।नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सेवानी ने जीत के पश्चात मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समाज बंधुओं की जीत है । समिति के प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि इस बार के चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े के कार्यक्रम उत्साह से मनाए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन