सचिन पायलट का टोंक दौरा, प्रेस से राज्यसभा और लोकसभा को लेकर चर्चा
० आशा पटेल ०
टोंक । सचिन पायलट का टोंक दौरा इस अवसर पर सचिन पायलट ने मीडिया से राज्य सभा चुनावों को लेकर कहा-परम्परा रही है कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है । जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसकों यहां से जीत दिलाकर भेजेंगे हम । आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है । हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी । सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है ।
जो प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट थी।, एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है। सबके आधार पर हमने विश्लेषण किया है । 25 सीटो पर एक अच्छा पैनल हम लोगों ने तैयार किया है। कई जगह एक नाम है,कई जगह दो है तो कई जगह तीन नामों का पैनल है । लेकिन अंतिम निर्णय जो होता है टिकट वितरण का वो सीईसी करती है ।
टोंक । सचिन पायलट का टोंक दौरा इस अवसर पर सचिन पायलट ने मीडिया से राज्य सभा चुनावों को लेकर कहा-परम्परा रही है कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है । जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसकों यहां से जीत दिलाकर भेजेंगे हम । आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है । हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी । सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है ।
जो प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट थी।, एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है। सबके आधार पर हमने विश्लेषण किया है । 25 सीटो पर एक अच्छा पैनल हम लोगों ने तैयार किया है। कई जगह एक नाम है,कई जगह दो है तो कई जगह तीन नामों का पैनल है । लेकिन अंतिम निर्णय जो होता है टिकट वितरण का वो सीईसी करती है ।
हमारी कोशिश यह रहती है कि पार्टी ने नौजवानों लोगों को मौका देती है । जनता उस निर्णय का स्वागत करती है ।विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया । वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को स्वीकार किया है। नौजवान लोगों को जिताकर विधानसभा भेजा है ।
पार्टी से मैंने आग्रह किया है कि नए लोगों,साफ छवि के लोगों को मौका दे । जो जनता में काम करते हैं बड़ा चुनाव है बड़ा क्षेत्र होता है, लगातार जो जनसंपर्क करते आए हैं। राहुल गांधी और खड़गे भी यहीं चाहते हैं कि नई पीढ़ी में जो जागरूक , समर्पित, कार्यकर्ता हो जमीन से जुड़े हैं । उनकों मौका देंगे तो यह एक अच्छा संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।
टिप्पणियाँ