शिक्षकों-विधार्थियों को ग्रास रुट से जोड़ने का अनोखा प्रयास है : डॉ धनंजय जोशी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी और मुनि इंटरनेशनल स्कूल के बीच में एक ऐतिहासिक एमओयू हुआ | इस अवसर पर दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ धनंजय जोशी ने कहा कि यह गठबंधन दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी और मुनि इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों-विधार्थियों को आपस में ग्रास रुट से जोड़ने का कार्य करेगा जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध साबित होगा | 

वहीँ मुनि इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ अशोक ठाकुर ने सूचित किया कि इस अनोखे प्रयास से सिर्फ स्कूल टीचर ही नहीं बल्कि एक थिंक टैंक, पॉलिसी एडवाइजर, शिक्षक सलाहकार और मेंटर्स आदि जैसे कई अन्य रूपों में शैक्षिक संस्थानों की सहायता करेंगे | साथ ही इस एमओयू के तहत मुनि इंटरनेशनल स्कूल,डीटीयू में एक रिसर्च सेंटर खोलेगा जिससे बच्चों और शिक्षकों की चेतना के स्तर को विश्व के नए लर्निंग ऑर्डर के हिसाब से तैयार किया जा सके

 जिसमें एटीट्यूड और यूनिवर्सल हुमन वैल्यूज के बाद ही स्किल और नॉलेज की प्रमाणिकता की स्वीकृति और स्थापना हो. इस मौके पर रसियन मेहमान एल्बिना पुस्कारेवा प्रो.शायनी वशिष्ठ, डॉ श्वेता सचदेवा, समाजसेविका माधुरी वार्ष्णेय रावत, प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा सहित प्रदीप बंसल, अमीर-उल हक़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर