नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव पोखरा में हुआ

० योगेश भट्ट ० 
नेपाल : त्रिभुवन विश्वविधालय- पोखरा परिसर पृथ्वी नारायण कैम्पस गंडकी प्रज्ञा प्रतिष्ठान - कुलपति डॉ पदम राज ढकाल ने नेपाल भारत साहित्य महोत्सव के पंचम संस्करण के संयोजक डॉ बलराम उपाध्याय रेग्मी तथा क्रांतिधरा साहित्य अकादमी(भारत) संस्थापक डॉ विजय पंडित संग प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा
की पुस्तक वाओ (वर्ड्स ऑफ विजडम) का लोकार्पण किया ! इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र गुरागाईं, शिव त्रिपाठी, चन्द्र प्रसाद न्योपने, ऋषभ देव घिमिरे,

 प्रो. कुसुमाकर न्योपाने, पूर्व विभाध्यक्ष- नेपाली भाषा विभाग, डॉ ममता पंत, माधव वियोगी, राजेंद्र के. सी., डॉ षढानन्द पौडयाल, बिसु कुमार, डॉ रविन्द्र, दुर्गा बहादुर शाह 'बाबा ' सहित नेपाल तथा भारत के 400 से अधिक वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा सौ से अधिक विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। समस्त महोत्सव का मंच संचालन पौडेल विमुन्स ने किया।

प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक के साथ कादम्बिनी, शीतकोराप, ज्योतिष जागरण डॉ बलराम के व्यक्तित्व-कृतत्व अध्ययन,सौषार्थ, अंतर्दृष्टि कहानी संग्रहण का भी विमोचन हुआ। प्रो. डोगरा ने मेज़बान कालेज के लॉ और विज्ञान के लगभग पचास विद्यार्थियों की मीडिया वर्कशॉप भी आयोजित की! जिसमें प्रो. डोगरा ने कॉलेज पढ़ाई के दौरान मीडिया में मातृभाषा, अंग्रेज़ी भाषा और कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने की उपयोगिता तथा महत्व्वता पर प्रकाश डाला।

 मीडिया वर्कशॉप में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रो. डोगरा ने मीडिया जगत में अपनी लेखनी से देश-विदेशों में विशेष मुकाम हासिल किया है।  मीडिया कैन डू वंडर्स इन स्टूडेंट्स लाईफ, मीडिया एक कदम आगे, मेरे हमसफ़र, रांडेव्यू (इन एंड ऑफ द फील्ड्स) जैसी चार किताबें लिखने के बाद उनकी पांचवीं पुस्तक "वाॅओव" में अपने जीवन-अनुभवों पर आधारित व्यवाहारिक-प्रेरक विचारों को परोसा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन