एमआईएफ एवं ईसीएच के बीच एमओयू से स्टार्टअप को मिलेंगे नए पंख

० आशा पटेल ० 
जयपुर । मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग ने बताया कि मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन (एमआईएफ) एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर “एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब”( ईसीएच) के बीच एक एमओयू साइन हुआ है । इस एएमयू के तहत मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के द्वारा राजस्थान में लगने वाले स्टार्टअप्स को प्रवासी राजस्थानियों के साथ जोड़ा जाएगा एवं राजस्थान के आर्थिक विकास में स्टार्टअप्स के योगदान को बढ़ाया जाएगा|
गर्ग में बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य राजस्थानियों के बीच सोशल और एवं बिजनेस नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है. राजस्थान के मारवाड़ी जो पूरे विश्व में कहीं भी रह रहे हैं उनको एक मंच पर लाने का संस्था का प्रयास है, जिससे राजस्थान के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में प्रवासी राजधानियों का योगदान बढ़ सके | मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन से लगभग 3000 से अधिक सदस्य पूरे विश्व में है, जो की 27 से अधिक देशों एवं भारत के 28 प्रदेशों के साथ राजस्थान की सभी 50 जिलों से जुड़े हुए हैं जिनमें अधिकांश प्रोफेशनल्स एवं व्यापारी हैं, 

जो राजस्थान के स्टार्टअप्स में अपना पैसा लगाकर राजस्थान के आर्थिक विकास को गति देना चाहते हैं और इस दिशा में मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन राजस्थान के स्टार्टअप और प्रवासी राजस्थानियों के बीच एक सेतु का काम करेगा |ईसीएच की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सुमित कच्छावा ने बताया कि, राजस्थान विश्वविद्यालय का एक मात्र इनक्यूबेटर सेंटर जो की एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब के रूप में जाना जाता है, वह राजस्थान विश्वविद्यालय एवं राजस्थान के अन्य युवाओं को स्टार्टअप लगाने में तकनीकी एवं वित्तीय रूप से मदद करता है | जिससे सरकार के द्वारा जो स्टार्टअप की योजनाएं हैं

 उनमें इस इनक्यूबेटर सेंटर का महत्वपूर्ण योगदान है| उन्होंने यह भी कहा कि, मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को इन स्टार्टअप में फंडिंग के लिए सेतु का काम करने एवं मेंटर प्रदान करने से स्टार्टअप वाले युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी और उनके स्टार्टअप अधिक मेच्योर होकर वास्तविक रूप से धरातल पर काम कर पाएंगे| एमओयू के दौरान मारवाड़ी इंटरनेशनल फाइटर के ट्रस्टी सदस्य विनोद सिंघल ने कहा कि, इस तरह के एमओयू से राजस्थान के स्टार्टअप को नई ऊंचाइयां मिलेगी एवं नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे,

इस दौरान ईसीएच इनक्यूबेटर की तरफ से आउटरीच इंचार्ज विपिन यादव एवं मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन की तरफ से नमन गर्ग को कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया और शीघ्र ही राजस्थान के स्टार्टअप्स को गति देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा| कार्यक्रम के दौरान रजनीश चौधरी, डॉ जगदीश गिरी, प्रमोद कुमार, अभिमन्यु शर्मा , सुश्री जैस्मिन सेठी, सीए हिमांशु अग्रवाल एवं खोजो स्टार्टअप के फाउंडर मानस गर्ग भी उपस्थित रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"