ईपीसीएच इंडिया एक्सपो मार्ट में जोधपुर के दो निर्यातको को मिली गोल्ड व एक को सिल्वर ट्रॉफी



० आशा पटेल ० 
नई दिल्ली। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने जोधपुर के दो हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को बेस्ट डिस्प्ले में गोल्ड ट्रॉफी अवॉर्ड से नवाजा है। वहीं, एक को सिल्वर ट्रॉफी व एक अन्य को बेस्ट डिस्प्ले के लिए सराहना पत्र दिया गया है। ईपीसीएच की ओर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर व फर्नीचर फेयर के आखिरी दिन यह अवॉर्ड घोषित किए गए। इनमें से एक गोल्ड अवॉर्ड अजय शंकर मेमोरियल व एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक सांत्वना पत्र पीएन सूरी मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया।
तीन कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर व सांत्वना पत्र पीएन सूरी की मेमोरी में घोषित किए गए। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि जोधपुर के भंडारी एक्सपोर्ट को फर्नीचर, फर्नीचर हार्डवेयर एंड एसेसरीज कैटेगरी में गोल्ड ट्रॉफी से नवाजा गया। इसी कैटेगरी में लटियाल हैंडीक्राफ्ट को सिल्वर ट्रॉफी से नवाजा गया। भंडारी एक्सपोर्ट के तरफ से अवॉर्ड ललित जोशी व लटियाल हैंडीक्राफ्ट की ओर से अवॉर्ड राधेश्याम रंगा ने हासिल किया। 

इसी कैटेगरी में आर्टिजन एलाइंस के मनन और मनीष सांखला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। लैंप लाइटिंग एंड एसेसरीज कैटेगरी में अंजनी आर्ट के अभिषेक व आर्यन को अजय शंकर मेमोरियल सिल्वर ट्रॉफी दी गई। समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम और उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म डवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष तरुण राठी के मुख्य अतिथि रहे। इंडियन एक्सपो मार्ट व सेंटर के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, ईपीसीएच के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके वर्मा व मेला अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल भी मौजूद रहे। इन संस्थानों को 2022 में भी गोल्ड अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन