COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार
० आशा पटेल ०
जयपुर /COWE इंडिया के जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया झालाना स्थित आरआईसी के विशाल एक्सिबिशन हॉल में 24 - 25 फरवरी को दो दिवसीय महिला उद्यमियों का शानदार JAYPORE बाजार ,जहाँ हर प्रकार के हस्त उद्योग देख .आपकी आँखे चका चोंध हो जाएँगी ! यहाँ एक बार आकर महिला उद्यमियों द्वरा निर्मित प्रोडक्टस को सराहें और तरह तरह के आइटम खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें /
जयपुर चेप्टर की अध्यक्ष सीए रुचिका सर्राफ ने बताया की आप चाहे कला के पारखी हों, स्थानीय व्यवसायों के समर्थक हों, महिला लघु उद्यमियों को बढ़ावा देना चाहते हों या अलग तरह के अनूठे खजाने की तलाश में हों, तो जयपोर बाजार आइये जहाँ आपको एक समृद्ध प्रोडक्ट देखने को मिलेगा ।जयपुर चेप्टर की सेक्रेटरी रूपा खन्डेलवाल और कल्पना गोयल में बताया की प्रदर्शनी में ग्राफोएनालिसिस, महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता सत्र,
जयपुर /COWE इंडिया के जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया झालाना स्थित आरआईसी के विशाल एक्सिबिशन हॉल में 24 - 25 फरवरी को दो दिवसीय महिला उद्यमियों का शानदार JAYPORE बाजार ,जहाँ हर प्रकार के हस्त उद्योग देख .आपकी आँखे चका चोंध हो जाएँगी ! यहाँ एक बार आकर महिला उद्यमियों द्वरा निर्मित प्रोडक्टस को सराहें और तरह तरह के आइटम खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें /
COWE इंडिया की फाउन्डर डाइरेक्टर सुमन कुमार ने बताया की COWE इंडिया महिला उद्यमियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया की वर्ष 2004 में स्थापित, COWE INDIA के पूरे भारत में 11 अध्याय हैं, जिसमें वर्ष 2016 में स्थापित COWE राजस्थान अध्याय भी शामिल है।
JAYPORE बाजार कुशल कारीगरों को अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। ये महिला उद्यमी चाहे वह दस्तकारी, बुटिक, फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता , वस्त्रों से लेकर जटिल रूप से डिज़ाइन किए गए गहनों तक सभी प्रकार के ट्रेड में पारंगत सभी महिलाए इस संगठन की सदस्य हैं /
जयपुर चेप्टर की संस्थापक अध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने बताया की महिलाओं के इस JAYPORE बाजार में आगंतुकों को परंपरा और शिल्प कौशल की नायाब और अद्वितीय वस्तुएं देखने और खरीदने का अवसर एक ही छत के नीचे मिलेगा ।
जयपुर चेप्टर की संस्थापक अध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने बताया की महिलाओं के इस JAYPORE बाजार में आगंतुकों को परंपरा और शिल्प कौशल की नायाब और अद्वितीय वस्तुएं देखने और खरीदने का अवसर एक ही छत के नीचे मिलेगा ।
COWE इंडिया के मेंटर शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय जानी मानी हस्ती कमला पोद्दार ने बताया की यह आयोजन महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर जोर देता है और व्यापार की दुनिया में उनकी रचनात्मकता को उजागर कर उसमे चार चाँद लगाने का काम भी बखूबी कर रहा है। मेंटर माला खेतान जो स्वयं ही वर्षों से दिशा संस्था से जुड़ कर डिसएबल और स्पेशल बच्चो के बीच काम कर रही हैं इन महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में अग्रणीय हैं,/
जयपुर चेप्टर की पूर्व अध्यक्ष शिवानी बोहरा ने बताया की इस बाजार का आयोजन सिडबी के सहयोग से किया जा रहा है जो की पूरे देश भर की लघु उद्योगों से जुडी महिलाओं को बढ़ावा देने और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनके सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। सिडबी के क्षेत्रीय कार्यालय के जी एम अशोक पाण्डेय और agm ने उद्घाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सिडबी द्वारा दी जा रही स्कीम और सिडबी द्वारा दिए जाने वाले सहयोग की विस्तार से जानकारी दी ,आगे आने वाले समय में भी सहयोग का आश्वासन दिया /
जयपुर चेप्टर की अध्यक्ष सीए रुचिका सर्राफ ने बताया की आप चाहे कला के पारखी हों, स्थानीय व्यवसायों के समर्थक हों, महिला लघु उद्यमियों को बढ़ावा देना चाहते हों या अलग तरह के अनूठे खजाने की तलाश में हों, तो जयपोर बाजार आइये जहाँ आपको एक समृद्ध प्रोडक्ट देखने को मिलेगा ।जयपुर चेप्टर की सेक्रेटरी रूपा खन्डेलवाल और कल्पना गोयल में बताया की प्रदर्शनी में ग्राफोएनालिसिस, महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता सत्र,
स्वस्थ बाजरा बेकिंग, लाइव ब्लॉक प्रिंटिंग और कई अन्य गतिविधियां भी शामिल जिन्हें आओ लाइव देख सकते हैं । 24 और 25 फरवरी के लिए अपने कैलेंडर को चिह्नित करें और कला, संस्कृति और महिला उद्यमिता के अविस्मरणीय उत्सव के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हमसे जुड़ें।हाँ ! पारंपरिक शिल्प कौशल की सुंदरता को निहारें और कारीगरों और महिला उद्यमियों का समर्थन करने का अवसर न चूकें!
टिप्पणियाँ