एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को 23,20,000/- रूपये का चैक भेंट किया

० आशा पटेल ० 
जयपुर l एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि ने विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जो विकलांगों के पुर्नवास के लिये प्रमुख संस्था है को 23,20,000/- रूपये का चैक भेंट किया । एस.बी.आई लाईफ इंशोरेन्स लि के क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा ने उक्त राशि का चैक बी.एम.वी.एस.एस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, सचिव भूपेन्द्र राज मेहता और डॉ दीपेन्द्र मेहता को भेंट किया।

 यह राशि एस.बी.आई लाईफ इंशोरेन्स लि ने कार्पोरेट सोशियल रेस्पोन्सबिलिटी के अन्तर्गत प्रदान की जिससे 370 विकलांगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर एस.बी.आई लाईफ इंशोरेन्स लि के क्षेत्रीय मैनेजर (रिटेल एजेन्सी) राजेश अरोड़ा और रिजनल एच.आर. हैड अशिमा शर्मा भी उपस्थित थे ।
एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि के क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा और अन्य अधिकारियों को सचिव डॉ. दीपेन्द्र मेहता ने जयपुर फुट की निर्माण विधि का अवलोकन कराया 

और जयपुर फुट से सम्बन्धित जानकारियां दी।क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा ने जयपुर फुट द्वारा विकलांगों की सेवा की प्रशंसा की और कहा कि जयपुर फुट आज पूरे विश्व में अपनी ख्याति रखता हैं। उन्होंने कहा कि सी.एस.आर. के माध्यम से एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि जयपुर फुट से जुड़ने में गौरव अनुभव करता हैं और भविष्य में भी वह जयपुर फुट से जुड़ा रहेगा ।

डी.आर. मेहता ने एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि के अधिकारियों का परिचय वेस्टइण्डीज के द्वीप ट्रिनिडाड और टोबैगो से आए भारतीय मूल के विकलांग सिउनाथ जगन्नाथ से कराया जो वेस्टइण्डीज से जयपुर फुट लगवाने के लिए विशेष रूप से आए हैं| सिउनाथ जगन्नाथ एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि द्वारा जयपुर फुट को दी गई राशि के लाभार्थी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन