फुजीफिल्म द्वारा भारत में इंस्टैक्स मिनी 99, इंस्टेंट कैमरा लॉन्च
० आनंद चौधरी ०
नई दिल्ली। फुजीफिल्म इंडिया ने अपने फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा (मिनी 99) के लांच के साथ एनालॉग इंस्टेंट कैमरों के फुजीफिल्म इंस्टैक्स रेंज में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की । इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा का अधिकतम खुदरा मूल्य 20,999/- है। यह 4 अप्रैल से देशभर विभिन्न ऑनलाइन एवं रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। नए कैमरे के साथ इंस्टैक्स बिजनेस फोटो स्लाइड नामक नई प्रिंट फ़िल्म भी बाज़ार में पेश कर रहा है।
नई दिल्ली। फुजीफिल्म इंडिया ने अपने फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा (मिनी 99) के लांच के साथ एनालॉग इंस्टेंट कैमरों के फुजीफिल्म इंस्टैक्स रेंज में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की । इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा का अधिकतम खुदरा मूल्य 20,999/- है। यह 4 अप्रैल से देशभर विभिन्न ऑनलाइन एवं रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। नए कैमरे के साथ इंस्टैक्स बिजनेस फोटो स्लाइड नामक नई प्रिंट फ़िल्म भी बाज़ार में पेश कर रहा है।
ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाते हुए ये डिज़ाइनर फ़िल्में फ़ोटो के विजुअल इंपैक्ट को बढ़ाएंगी, जिससे एस्थेटिक एक नए लेवल पर पहुँच जाएगा। फुजीफिल्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी वाडा ने इस नए प्रोडक्ट पर कहा, हम इस नए प्रोडक्ट द्वारा प्राप्त होने वाले के आनंददायक अवसरों को देखने के लिए उत्साहित हैं और क्योंकि इससे हमारे यूजर्स को मुस्कुराहट और यादों को संजोने में काफी सुविधा प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है और विश्वास है कि यह प्रोडक्ट हमारी दुनिया में और ज्यादा मुस्कुराहट फैलाएगा।”
फुजीफिल्म इंडिया के ऑप्टिकल डिवाइसेस बिजनेस एंड इंस्टैक्स कैमरा, डिजिटल कैमरा के हेड और एसोसिएट डायरेक्टर अरूण बाबू ने इस अवसर पर कहा, यह कैमरा यूजर्स को अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता पहले से कहीं ज़्यादा दर्शाने के काबिल बनायेगा। हाल ही में पेश किए गए इस तरह के कैमरे की खूबियों से यूजर्स खुद को ऐसे उपकरणों से लैस पाएंगे जो न केवल उनके पसंदीदा पलों को कैप्चर करेगा बल्कि एक्सप्लोरेशन (अन्वेषण) और एक्सपेरिमेंटेशन (प्रयोग) का अवसर भी प्रदान करेगा। मिनी 99 वैश्विक स्तर पर सफल इंस्टैक्स मिनी 90 टिएम का नया वर्जन है।
इसमें नए फ़ंक्शन हैं जो प्रिंट एक्सप्रेशंस की सीमा को और ज्यादा व्यापक बनाने के लिए एनालॉग टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, जैसे कि "कलर इफ़ेक्ट कंट्रोल", जो छह अलग-अलग कलर एक्सप्रेशंस करने के लिए सीधे एक फिल्म पर विभिन्न रंगों की रोशनी डालते है, और "विग्नेट मोड", जो प्रत्येक तस्वीर के केंद्र पर फ़ोकस लाने के लिए किनारों के आसपास एक्सपोज़र को कम करता है। शूटिंग की स्थितियों के आधार पर प्रिंट एक्सप्रेशंस अलग अलग हो सकता है, जिससे यूजर्स शानदार तरीके से यूनीक इंस्टैक्स प्रिंट बना सकते हैं।
टिप्पणियाँ