जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थन में सचिन पायलट बोले
० आशा पटेल ०
जयपुर - सचिन पायलट ने आमेर में जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा की नामांकन रैली को संबोधित किया । इस दौरान विधायक प्रशांत शर्मा , विधायक विधाधर चौधरी , विधायक मनीष यादव , पूर्व मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत , पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर , जयपुर देहात जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा , कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी , पूर्व विधायक नवीन पिलानिया एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सचिन पायलट ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनिल चोपड़ा को आप सबके भरोसे पर इस क्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार बने हैं। और जैसा अनिल जी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर इन पर विश्वास व्यक्त किया है लोकसभा चुनाव के लिए बहुत से लोग दावेदारी कर रहे थे और बहुत से लोगों टिकट मांगा भी था सब अच्छे और सब काबिल व्यक्ति थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक व्यक्ति को टिकट दिया है टिकट एक को मिलता है लेकिन चुनाव पूरी पार्टी लड़ती है
इसलिए जैसा मंच पर सब नेताओं ने बोला मैं भी आपको आगे कहना चाहता हूं कि चुनाव महत्वपूर्ण है सिर्फ अनिल जी को सांसद बनने के लिए नहीं सिर्फ कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए नहीं लेकिन देश में जो व्यवस्था बनी हैदेश में जो हालात है यह छोटा चुनाव नहीं है[ देश का चुनाव है लोकसभा में किस दल को कितना बहुमत मिलता है उसकी सरकार बनती है कैसे 10 साल देश में जिन लोगों ने राज किया है उनकी बोल उनके चाल उनका पूरा आप लेखा-जोखा देखोगे आप समझ जाओगे की 10 सालों में प्रचार हुआ है
इश्तिहार छपे हैं अखबार में होर्डिंग में टेलीविजन में व्हाट्सएप में लेकिन धरातल पर जो आज हालात किसान के लिए क्या कीमत खाद की है बीज की है बिजली की है पानी की है यह वही सरकार है बीजेपी की 2014 में जब पहली बार वह चुनाव लड़ रहे थे विपक्ष में होते हुए उन्होंने कहा था हम सरकार में आएंगे तो हम किसान की आमदनी दुगनी कर देंगे मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं किसान भाइयों से आप में से किसी की आमदनी दुगनी हुई है क्या। उन्होंने कहा हम शिक्षित लोगों को दो करोड़ रोजगार देंगे हर वर्ष मतलब 10 साल में 20 करोड लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी
देश जबसे आजाद हुआ है सबसे ज्यादा बेरोजगारी का स्तर आज के दिन है गांव शहर में जो खाई पैदा हुई है अमीर गरीब में जो खाई पैदा हुई है वह सरकार के नीतियों के कारण हुई है सड़क पुल तो हर सरकार के समय बनते हैं 10 साल पूर्ण बहुमत की सरकार है इनहोने संस्थाओं को खोखला करने का काम किया जो संविधान में हमने संस्थाएं बनाई है 75 सालों में नीतिगत तरीके से एक-एक कर कर उन संस्थाओं की जड़ों को खोखला करने का काम सरकार ने किया है अभी चंडीगढ़ में चुनाव हुए महापौर का चुनाव आयोग के अधिकारी खुद बैठकर वोटो को खराब कर रहे हैं
वह तो कैमरा में पकड़ा गया और फिर सुप्रीम कोर्ट ने दखल दी तब जाकर वहां पर न्याय हुआ देश की संसद में पहली बार 147 सांसदों को निष्कासित कर दिया एक दिन में 147 सांसदों को बाहर निकाल दिया और पीछे से सारे कानून पास कर लिए ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता विपक्ष की आवाज को दबाने का काम आप करेंगे विरोधियों को जेल में डाल देंगे रात के अंधेरे में निर्वाचित मुख्यमंत्री का जेल में डाल देंगे प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी है 1994 में कोई नोटिस आया था उस नोटिस के आधार पर कांग्रेस बैंकों के पैसे को फ्रीज कर दोगे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं कुचलना चाहते हैं
इनकम टैक्स हो ईडी हो और सीबीआई सिर्फ विपक्ष के लोगों पर आक्रमण करें ऐसी राजनीति पहले कभी नहीं हु। जनता जनार्दन है चुनाव से पहले आप घोषणा कर रहे हो २०० पार 300 पार 400 पार कर रहे हो अगर आप सारे पार कर रहे हो तो जनता ऐसे ही बैठी है मेरा आप लोगों से आग्रह साथियों इस भारतवर्ष में 75 साल से किसी दल की सरकार बनी हो हमने संस्थाओं को पोषित किया है पारदर्शित तरीके से आगे बढ़ाया है सरकारी आई है चली गई है लेकिन देश बहुत महत्वपूर्ण है लोकतंत्र की जड़ बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए चुनाव में तराजू को संतुलित करने का काम हमको करना है
एक तरफ कम होने से मामला गड़बड़ जाता है इतनी भारी बहुमत से वो जीतकर गए राजस्थान को क्या मिल गया मेरा आप लोगों से आग्रह अनिल चोपड़ा जी को पार्टी ने आपके भरोसे पर अपना उम्मीदवार बनाया है और सब के भाषण आपने सूने है मैंने पूछा अनिल जी से की आप छात्र संघ के अध्यक्ष कब बने थे 2014 में 10 साल से लगातार तब से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है पार्टी ने जिम्मेदारी दी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लेकिन इस बार चुनाव में सब की सलाह करने के बाद एक व्यक्ति को टिकट मिला है
मैं आप सबसे आग्रह करूंगा खासकर नौजवानों से औरयह बहुत बड़ा क्षेत्र है बानसूर से झोटवाड़ा इतना लंबा क्षेत्र है इतना बड़ा इलाका है उम्मीदवार हर गांव ढाणी में नहीं पहुंच सकता यह चुनाव तो आप लोगों को लड़ना पड़ेगा कांग्रेस संगठन को लड़ना पड़ेगा हमारे मंच पर तमाम बैठे नेताओ को हम सब मिलकर लड़ेंग। कांग्रेस पार्टी के आप सब की सेवा करने के लिए आज बैठे हैं हम में से कोई चुनाव जीता होगा कोई चुनाव हारा होगा लेकिन यह चुनाव लोकतंत्र का चुनाव है
बड़ा चुनाव है देश का चुनाव है अनिल चोपड़ा में ऊर्जा है काम करने की एक ऊर्जा पेट से पैदा होती है और वह ख्वाहिश मेहनत करने की बुजुर्गों का सम्मान करने की सबको साथ लेकर चलने की क्योंकि जिसको लंबी राजनीति करनी है वह कभी कच्ची बात नहीं करेगा जिसको दोबारा जनता के बीच में जाना है 5 साल के बाद वह बहुत संभाल कर बात का बोलेगा और मैं इतना जानता हूं कि हम सब लोग जो कांग्रेस पार्टी के आज आपके बीच में आए हैं
उनके नामांकन के समय आपके आशीर्वाद के लिए आये है यह नौजवान जीतने के बाद 24 घंटे आपकी सेवा करेगा हम सब बैठे हैं आपके जमानत लेने के लिए कि आपके बीच में रहकर काम करेगा लेकिन अभी तो चुनाव शुरू हुआ है आज मैं आया हूं लेकिन अभी दूसरी पार्टी के ओर नेता आएंगे लटके झटके लगेंगे लंबे-लंबे भाषण होंगे इस बार हाथ का निशान है पंजे पर वोट डालनी है और देखो यह राजस्थान में जो चुनाव हो रहा है देश में जो चुनाव हो रहा है या आने वाले 5 साल तक इस देश की दिशा दशा तय करेगा अनिल चोपड़ा जी को हाथ के निशान पर बटन दबाकर जीतकर भेजे
टिप्पणियाँ