सचिन पायलट ने दौसा में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा की नामांकन रैली को संबोधित किया
० आशा पटेल ०
राजस्थान ( दौसा ) सचिन पायलट ने दौसा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा की नामांकन रैली को संबोधित किया। इस दौरान विधायक लक्ष्मण मीणा , पूर्व विधायक गजराज खटाना , पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला , पूर्व मंत्री ममता भूपेश , दौसा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ , दौसा लोकसभा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा एवं हजारों की संख्या में किसान,नौजवान,कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा की जनता अब बीजेपी को 25 की 25 सीटें नहीं देंगे, जनता अब भाजपा के शासन से परेशान हो चुकी है. आगे कहा भाजपा के 10 साल से यहां जो सांसद रहे हैं, उन्होंने विकास नहीं करवाया. । अब केंद्र में दबाव की राजनीति चल रही है. निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है. ED और सीबीआई का दुरुपयोग करके घरों में भेजा जा रहा है, सामने वाली पार्टी में कैसी भगदड़ मची है. टिकट कोई और मांग रहा है मिल किसी और को रहा है.
सचिन पायलट ने यह भी कहा कि दौसा की जनता ने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. इनका मैं सदैव आभारी रहूंगा. इस जन्म में तो क्या अगले जन्म में भी मैं दौसा वालों का कर्ज नहीं उतार पाऊंगा. इसीलिए शायद मैं आज वापस दौसा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए आया हूं और मुझे विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां की जनता मुरारीलाल मीणा को वोट देकर राजस्थान में सर्वाधिक मतों से जीता आएगी.
टिप्पणियाँ