इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स कोलकाता में मिर्ची के साथ शानदार म्युज़िकल नाईट

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : इम्पीरियल ब्लु सुपरहिट नाईट्स ने मिर्ची फेनफेस्ट के साथ कोलकाता में एक शानदार म्युज़िकल नाईट का आयोजन किया। आयोजित शाम को बेहतरीन कलाकारों ने म्युज़िक और एंटरटेनमेन्ट के साथ रंगीन बना दिया। परमिश वर्मा, युफोरिया, राज बर्मन और फॉसिल्स के रोमांचक परफोर्मेन्स ने आकर्षक धुनों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

‘कोलकाता में यह कॉन्सर्ट ज़बरदस्त सफल हुआ, कलाकारों के परफोर्मेन्स और दर्शकों की एनर्जी, मुस्कराहट के साथ जीवन को अपनाने के इम्पीरियल ब्लू के दृष्टिकोण को मजबूत बनाती है। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स सही मायनों में स्पेशल प्लेटफॉर्म है जो मनमोहक म्युज़िकल परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए समर्पित है। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स की सफलता के चलते उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्ते मजबूत होते चले रहे हैं।’’ ईशविंदर सिंह, जनरल मैनेजर, मार्केटिंग, परनोड रिकार्ड इंडिया ने कहा।

पूजा गुलाटी, ईवीपी एवं नेशनल डायरेक्टर, आईपी सोल्युशन्स, ईएनआईएल ने कहा, ‘‘कोलकाता में म्युज़िक का जादू लाने के लिए मिर्ची फेनफेस्ट को इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स के साथ हाथ मिलाते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह आयोजन शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जश्न मनाता है और इस साझेदारी के माध्यम से हम संगीत प्रेमियों को यादगार अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। प्रतिभाशाली कलाकारों और रोमांचक माहौल के बीच संगीत की क्षमता में दर्शकों के साथ हमारे रिश्तों को और मजबूत बनाया है। 

हमारा मानना है कि संगी में सभी सीमाओं को पार कर लोगों को एकजुट करने की क्षमता है और इस तरह के आयोजन इस रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने में मदद करते हैं।’ यह आयोजन कोलकाता की जीवंत संस्कृति और संगीत का जश्न था। उपस्थितगणों को परमीश वर्मा, युफोरियो, फॉसिल्स और राज बर्मन के मनमोहक परफोर्मेन्सेज़ के साथ विभिन्न शैलियों के संगीत का लुत्फ़ उठाने का अवसर मिला। इस शाम ने हर किसी को आनंद उठाने का मौका दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया