ब्रिटिश उच्चायुक्त के प्रतिनिधियों की राज. चैम्बर के साथ निवेश एवं व्यापार विकास पर हुई चर्चा
० आशा पटेल ०
जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॅामर्स एन्ड इण्डस्ट्री में ब्रिटिश उच्चायुक्त नई दिल्ली की सीनियर इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर लीजा पावेल एवं इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर नार्थ इंडिया प्रकाश चन्द का राजस्थान चैम्बर में स्वागत किया गया एवं भारत और विशेषकर राजस्थान में आयात-निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान चैम्बर में पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं कहा कि
जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॅामर्स एन्ड इण्डस्ट्री में ब्रिटिश उच्चायुक्त नई दिल्ली की सीनियर इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर लीजा पावेल एवं इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर नार्थ इंडिया प्रकाश चन्द का राजस्थान चैम्बर में स्वागत किया गया एवं भारत और विशेषकर राजस्थान में आयात-निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान चैम्बर में पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं कहा कि
ब्रिटेन के साथ मुख्यतः रत्न आभूषण, लौह अयस्क, टिन, स्टील, चमड़ा, काग़ज, खाद्य पदार्थ, फर्नीचर, रबर, चाय, कॉफी, गलीचे, सिरेमिक उत्पाद, नमक, ताँबा, ऊन, कपास, ग्वार गम, शीशम और पर्यटन आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यापारियों के लिए व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। ब्रिटिश उच्चायुक्त नई दिल्ली सीनियर इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर लीजा पावेल ने उद्योगपतियों को ब्रिटेन में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देते हुए वहाँ निवेश करने हेतु आमंत्रित किया एवं शिक्षा, विज्ञान, सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के लिए राजस्थान के निवेशकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान की आर्थिक, व्यापारिक नीति और पर्यटन के संबंध में और राजस्थान चैम्बर की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रतिनिधियों को जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव आनंद महरवाल, कार्यकारी निदेशक योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कुमार कानूनगो के साथ अनेक कारोबारियों ने इस चर्चा में भाग लिया एवं निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
टिप्पणियाँ