एक्ज़ोनोबेल ने रॉकिंग स्टार यश को ड्यूलक्स वेदरशील्ड का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया,

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : मुलेन लिंटास दिल्ली द्वारा निर्मित वास्तविक लार्जर-दैन-लाइफ शैली में सभी मानकों - तेज धूप, भारी बारिश, और भयानक रेतीले तूफ़ान में ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का कड़ा परीक्षण करते हैं। अपनी ट्रिपल डिफेंस टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का हर रंग सुनिश्चित करता है कि घरों के एक्सटीरियर लंबे समय तक जीवंत और सुरक्षित बने रहें, जो “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” को प्रदर्शित करता है।

रोहित तोतला, मार्केटिंग एवं सेल्स यूनिट डायरेक्टर - पेंट्स, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने कहा, “ड्यूलक्स वेदरशील्ड 25 सालों से ज्यादा समय से घरों के एक्सटीरियर के लिए अग्रणी टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है। भारत में एक्ज़ोनोबेल के डेकोरेटिव पेंट व्यवसाय में सबसे ज्यादा योगदान एक्सटीरियर इमल्शन से मिलता है। हम अपने ब्रांड के फुटप्रिंट बढ़ाते हुए यश की शक्ति के साथ ग्राहकों से अपना जुड़ाव मजबूत बनाना चाहते हैं।”

“इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” के बारे में वंदना कृष्णिया, मार्केटिंग डायरेक्टर, डेकोरेटिव पेंट्स - साउथ एशिया, एक्ज़ोनोबेल ने कहा, “त्योहार हों, उत्सव, शहरों की सदियों पुरानी पहचान, जैसे ब्लू सिटी, या हमारा घर और जीवन, हर भारतीय पहचान में रंग गहराई से समाए हुए हैं। ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स की शक्तिशाली साख के साथ यह अभियान रंगों के साथ भारत के प्यार के बारे में है, जिसके प्रदर्शन के लिए यश से अच्छा और कौन हो सकता है।”

फैन्स और पेंट के ग्राहकों को यश इस हफ़्ते से एक बोल्ड अवतार में दिखाई देंगे, जो “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” अभियान को जीवंत करेंगे, जिसमें एक्सटीरियर इमल्शन रेंज की सुपर-प्रीमियम ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का प्रदर्शन होगा। यह अभियान भारत में पारंपरिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा। एक्ज़ोनोबेल ने रॉकिंग स्टार यश को ड्यूलक्स वेदरशील्ड का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया, अपना “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” अभियान लॉन्च किया

अग्रणी पेंट्स और कोटिंग्स कंपनी और ड्यूलक्स पेंट्स के निर्माता, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने अभिनेता यश को भारत में ड्यूलक्स वेदरशील्ड एक्सटीरियर इमल्शन का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया एक्ज़ोनोबेल इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव राजगोपाल ने कहा, “हम रॉकिंग स्टार यश का एक्ज़ोनोबेल परिवार में स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वो ड्यूलक्स वेदरशील्ड की बेजोड़ प्रदर्शन और ओरिजिनलिटी की भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इनोवेशन और आत्मविश्वास के साथ आती है। सच्चे सुपरस्टार, यश को हमारे प्रतिष्ठित ड्यूलक्स वेदरशील्ड एक्सटीरियर इमल्शन की तरह ही पूरे भारत में लाखों फैन्स बहुत प्यार करते हैं।”

सुपरस्टार यश ने कहा, “हर किरदार में प्रेरित करने, दिल जीतने और मनोरंजन करने की अपनी क्षमता होती है। मेरी सबसे बड़ी शक्ति अपने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में है। ड्यूलक्स वेदरशील्ड एक्सटीरियर इमल्शन की तरह ही मैं भी इस शक्ति को केंद्रित करने और अपने मूल्यों के प्रति सच्चा रहते हुए लोगों के जीवन में रंग भरने में विश्वास करता हूँ। मुझे ड्यूलक्स वेदरशील्ड के ‘इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल’ की कहानी को जीवंत करने की ख़ुशी है। जब जिंदगी किसी एक रंग में नहीं जी जाती है, तो फिर हमारे घर में केवल एक रंग क्यों हो?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन