भगवान महावीर का 2623 वां जन्म महोत्सव मुख्यमंत्री ने किया समारोह का पोस्टर विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर |  पूरे विश्व को जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार 21 अप्रैल को भक्ति भाव से मनाया जावेगा। इस मौके पर शहर में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में मुख्य आयोजन होगा। आयोजन के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, महावीर जयंती समारोह के प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता, महावीर जयंती स्मारिका के प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा, शोभायात्रा के मुख्य संयोजक अनिल छाबडा, सभा की झांकी के संयोजक शैलेन्द्र साह चीकू एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश काला उपस्थित थे।

 सभा के पदाधिकारियों ने समारोह के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महावीर जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रण को स्वीकार किया। सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन व महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में आचार्य चैत्य सागर महाराज, आचार्य शशांक सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में धर्म सभा होगी।

प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता ने बताया कि इस मौके पर सभा द्वारा प्रकाशित महावीर जयंती स्मारिका के 59 वें अंक का प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा के निर्देशन में विमोचन किया जावेगा।धर्म सभा में संतों के मंगल प्रवचन होंगे। जी के अभिषेक होंगे।अन्त में समाज बन्धुओं का सामूहिक वात्सल्य सहभोज रखा गया। मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से मुख्य संयोजक अनिल छाबड़ा के निर्देशन में रामलीला मैदान के लिए विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

 शोभायात्रा में 20 से अधिक ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां शामिल होगी। जिनमें भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाया जावेगा। कई सामाजिक दृश्यों को दर्शाते हुए भी झांकियां सजाई जावेगी। भगवान रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। यह शोभायात्रा चौडा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होते हुए प्रातः 9.30 बजे रामलीला मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान