एनएमएसीसी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 700 शो देखने पहुंचे 10 लाख से अधिक दर्शक
० आशा पटेल ०
मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। अपने पहले ही साल में एनएमएसीसी ने कला की दुनिया के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 366 दिनों में एनएमएसीसी में 670 कलाकारों ने 700 से अधिक शो किए। इन शो को देखने 10 लाख से अधिक दर्शक एनएमएसीसी पहुंचे। इन शो में ‘सिविलाइजेशन टू नेशन’ जैसे भारतीय नाट्यकला से लेकर ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’जैसे प्रतिष्ठित ब्रॉडवे संगीत तक सबकुछ था।
मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। अपने पहले ही साल में एनएमएसीसी ने कला की दुनिया के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 366 दिनों में एनएमएसीसी में 670 कलाकारों ने 700 से अधिक शो किए। इन शो को देखने 10 लाख से अधिक दर्शक एनएमएसीसी पहुंचे। इन शो में ‘सिविलाइजेशन टू नेशन’ जैसे भारतीय नाट्यकला से लेकर ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’जैसे प्रतिष्ठित ब्रॉडवे संगीत तक सबकुछ था।
पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए एनएमएसीसी में चार दिनों तक लगातार विशेष शो होंगे। पहले दिन अमित त्रिवेदी ने ‘भारत की लोक यात्रा’ नाम से एक शानदार प्रस्तुति दी। मंच पर उनका साथ पूरे भारत से आए गायकों और संगीतकारों ने दिया। वर्षगांठ पर एनएमएसीसी की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा “ पिछले एक वर्ष में एनएमएसीसी ने विभिन्न कला परंपराओं के उस्तादों की मेजबानी की है। युवा उभरते कलाकारों को समर्थन दिया है। भारत और दुनिया भर के बेहतरीन शास्त्रीय और लोक संगीत से लेकर, यादगार नाटकों व नृत्य प्रदर्शन आयोजित किए हैं।
हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि कला, कलाकारों और दर्शकों के लिए एनएमएसीसी एक बेमिसाल जगह बन कर उभरा है।“ उन्होंने आगे कहा - “मुकेश और मैंने साथ मिल कर एक सपना देखा था कि हम एक ऐसा केंद्र बनाएं जो कला संस्कृति और ज्ञान की त्रिवेणी का संगम हो। जहां संगीत को नए स्वर मिलें, नृत्य को नयी ताल, कला को नया घर मिले और कलाकारों को नया आसमान। आज मैं बड़ी विनम्रता और आत्मविश्वास के साथ यह कह सकती हूं कि वो सपना अब हकीकत बन चुका है।“
टिप्पणियाँ