गणगोर के त्यौहार का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया

० आशा पटेल ० 
जयपुर - गणगोर के 
त्यौहार का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया । दीप्ती राठी, सीमा साबू एवं विनीता सोमानी द्वारा संचालित इस संस्था की स्थापना 4 वर्ष पहले की गई थी, जिसके अन्तर्गत नई पीढ़ी को अपनी भारतीय संस्कृति एवं तीज त्यौहार से जुड़े रखने का प्रयास किया जाता है। 
बहुत ही सुंदर सजावट के साथ ईसर गणगौर रूप मैं तैय्यार हो कर आयी महिलाओ ने मोहक नृत्य कर के कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में पारम्परिक वस्त्र पहने सभी ने मेंहदी लगवाई, तथा गाने बजाने, डांस एवं खाने पीने का आनंद उठाया । मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बडे उतसाह से भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन