दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट बोले
RAJASTHAN DAUSA ( बांदीकुई, दौसा ) कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायल ने बांदीकुई (दौसा) में दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान AICC सचिव धीरज गुर्जर ,AICC सचिव अमृता धवन , दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व विधायक गजराज खटाना, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, विधायक अनिता जाटव, दौसा जिला अध्यक्ष रामजी लाल ओढ एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान, नौजवान मौजूद रहे।
सचिन पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता होने के कारण बांदीकुई में भाषण नही दे रहा। यहां मेरा हक आपके ऊपर और आपका हक मेरे ऊपर है। इसलिए हक से इसी रिश्ते से मै आपके बीच मुरारी लाल मीणा के लिए वोट मागने आया हु। यह चुनाव देश का चुनाव है आप सब जानते है की 10 साल से 25 की 25 सीट भाजपा के पास है । लेकिन नौजवान पूछ रहा है रोजगार कहा चले गए।
मंहगाई आसमान छू रही है। भाजपा सिर्फ मंदिर और मस्जिद की ही बात करती है। मै आपसे फिर कहता हु मुरारी लाल जी के सांसद बनने से और कांग्रेस की जीत से किसी का मंत्री पद जानें वाला नही है। इस लिए आपको कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके मुरारी लाल को जिताकर भेजे हमारे हाथ मजबूत करे।
टिप्पणियाँ