कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अजमेर में सैनिक प्रकोष्ठ सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की

० आशा पटेल ० 
अजमेर। केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने देश के सम्माननीय गौरव सेनानियों से स्नेहिल भेंट कर सैनिक कल्याण व संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुखद सार्थक संवाद किया। सभी ने एक-दूसरे के संग अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य पथ पर सतत समर्पित रहने का संकल्प लिया।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, आप सभी का त्याग एवं देश प्रेम हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। कांग्रेस ने कई दशकों तक वन रैंक-वन पेंशन के नाम पर हमारे सैनिकों से विश्वासघात किया। लेकिन प्रधानमंत्री ने वन रैंक-वन पेंशन लागू कर सैनिकों को सम्मान दिया। जिससे सैनिकों के परिवारों को गौरवपूर्ण जीवन यापन करने में सहायता मिली।
कांग्रेस की सरकार में रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा को कमजोर किया गया। लेकिन, मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर काम किया है। देश की रक्षा-सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रक्षा पर भारत का व्यय न सिर्फ दोगुना हुआ है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत का निर्यात भी कई गुना बढ़ा है। आज का भारत अलग है और यहां आतंकियों को उनके ठिकानों पर धावा बोलकर उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आजादी के बाद का सबसे बड़ा रक्षा बजट देने का काम सरकार ने किया है।
आज भारत समंदर पर बड़े-बड़े पुल बना रहा है। आज भारत पहाड़ों में भी सुरंगे बनाकर सीमा की सुरक्षा बढ़ा रहा है। अजमेर से जब वंदेभारत रफ्तार भरती है, तो विदेशी भी हैरान हो जाते हैं। अब राजस्थान में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडॉर बन रहे हैं। भाजपा के शासन में राजस्थान, विकास की नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर