डॉ कीर्ति काले को निराला श्री सम्मान

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - हिंदी भवन, दिल्ली में साहित्य प्रेमी मण्डल के तत्वावधान में स्वर गंगा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मण्डल के साहित्य सचिव पी.के.आजाद के अनुसार, विश्वविख्यात कवियित्री डॉ कीर्ति काले को निराला श्री सम्मान, मध्य प्रदेश भोपाल से उपस्थित कवि मदन मोहन समर को साहित्य भारती तथा हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा को अल्हड़ बीकानेरी हास्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान के रूप में तीनों साहित्यकारों को प्रशस्ति-पत्र,सम्मान ट्रॉफी, इकत्तीस हजार रुपए शॉल,श्रीफल प्रदान किया गया।

डॉ प्रवीण शुक्ल के संचालन में वरिष्ठ कवि डॉ सुरेश अवस्थी और गीतकार संदीप शजर ने अपने काव्य पाठ प्रस्तुत किए । इसी कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी यादव की पुस्तक “चटकी भर सिंदुर बहुत है” तथा गुलशन जग्गा की पुस्तक “परिवार” का विमोचन किया गया | कविवर ब्रज शुक्ल घायल द्वारा स्थापित साहित्य प्रेमी अपने 39 वर्ष पूर्ण कर चुका है। उक्त कार्यक्रम में अनेक कवियों, लेखकों और साहित्यकारों की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ