राजस्थान में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् प्रदेश के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व आमचुनाव में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के समर्थक मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया जबकि भाजपा के खेमे में मायूसी का माहौल रहा।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को नकारते हुए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी तथा किसानों की आय दुगुनी करने के वादे को नहीं निभाने, युवाओं, महिलाओं, छोटे उद्यमियों के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं करने के मुद्दें पर भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध एवं कांग्रेस व इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् कांग्रेस पार्टी आश्वस्त है कि प्रदेश की इन अधिकांश सीटों पर कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की विजय होगी तथा केन्द्र में भाजपा का शासन समाप्त होकर इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर