जयपुर : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जनता ने किया उपवास
० आशा पटेल ०
जयपुर । अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आप कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ मिलकर उपवास रखा। आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने राजस्थान के अलग अलग जिलों में उपवास रखा।जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने शहीद स्मारक पर उपवास रखा।
जयपुर । अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आप कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ मिलकर उपवास रखा। आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने राजस्थान के अलग अलग जिलों में उपवास रखा।जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने शहीद स्मारक पर उपवास रखा।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया -भाजपा लगातार देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश की जनता में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश हैं। भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के बढ़ते प्रभाव से डरी हुई हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा आम आदमी पार्टी को हरा नही पाई,इसलिए लोकसभा चुनाव में हार के डर से अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में साजिश के तहत गिरफ्तार किया हैं।
पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में खड़ी हैं,जनता में नरेंद्र मोदी और भाजपा को प्रति भारी आक्रोश हैं। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस साजिश का जवाब वोट की चोट से देगी। भाजपा की साजिश और षड्यंत्र की पोल जनता के सामने खुल चुकी हैं
,जल्द अरविंद केजरीवाल जेल से आजाद होंगे। देशभर के कार्यकर्त्ताओं और जनता ने उपवास कर अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद भेजा हैं। जयपुर में उपवास के दौरान आम आदमी पार्टी के अर्चित गुप्ता,जयपुर जिला अध्यक्ष कमल भार्गव, संगीता गौड़,सरिता ओसवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ