राकेश जैन बने ऐलक उत्सव सागर : महावीर जयंती पर हुई जिनेश्वरी दीक्षा

० आशा पटेल ० 
जयपुर - राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में आयोजित महावीर जयन्ती समारोह की धर्म सभा के दौरान जिनेश्वरी दीक्षा का आयोजन हुआ । महावीर जयंती समारोह प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर, आचार्य शशांक सागर महाराज, गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में दीक्षार्थी राकेश जैन ने गृहस्थ जीवन त्याग कर जिनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की । आचार्य चैत्य सागर महाराज ने दीक्षा के बाद उनका नामकरण राकेश से बदलकर ऐलक उत्सव सागर महाराज करने की घोषणा की ।
मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सर्वप्रथम दीक्षार्थी राकेश जैन ने सबसे क्षमा मांगते हुए दीक्षा देने का आचार्य चैत्य सागर महाराज से निवेदन किया। तत्पश्चात परिवारजनों, उपस्थित समाज बन्धुओं की सहमति एवं अनुमोदना प्राप्त कर महिलाओं द्वारा चौक पूरने के बाद आचार्य ने मंत्रोच्चार के बीच दीक्षार्थी का पंचमुष्ठि केशलौच कर ऐलक दीक्षा के संस्कार दिये। ऐलक उत्सव सागर महाराज को पिच्छीका भेट करने का पुण्यार्जन अशोक काला, कमण्डलु भेंट करने का पुण्यार्जन सुनील - ऊषा पहाड़िया एवं शास्र भेट करने का पुण्यार्जन चिन्तामणि बज एवं अल्का गोधा ने किया।
सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद के मुताबिक दीक्षार्थी राकेश जैन का जन्म 27 जनवरी 1960 को कासगंज (एटा ) में हुआ था। उनकी शिक्षा बी ए तक हुई है। मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक गंज दुण्डवारा निवासी राकेश जैन के परिवार में माता-पिता, पत्नी सुमन लता, तीन पुत्र, एक पुत्री है। इइनके आयरन स्टोर का व्यवसाय है। उन्होंने 2019 में आचार्य चैत्य सागर महाराज से ब्रह्मचर्य व्रत धारण किया था। तभी से श्री जैन आचार्य श्री के संघ में ही रहकर अपने जीवन का कल्याण कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर