श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर होगा महोत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जगतपुरा के श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है | 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे | 
‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा | 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे| 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा साथ ही श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा |

 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सांस्कृतिक संध्या में अक्षय पात्र के चेयरमैन, पद्मश्री मधु पंडित दास का व्याख्यान होगा साथ ही कुमारी आकांशा राव और राजेश शर्मा के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे भक्त भाव विभोर होकर भगवान् की भक्ति रस धारा का पान करेंगे| 14 मई ‘पाटोत्सव’ के अंतिम दिन महाआरती होगी और पालकी उत्सव के साथ श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक होगा |

मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया की मंदिर का पाटोत्सव भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद लेकर आएगा| पांच दिवसीय पाटोत्सव में तरह तरह के विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिनके द्वारा भक्त सीधा भगवान् से जुड़ सकेंगे | उन्होंने मंदिर के 12वे पाटोत्सव पर सभी भक्तो को हार्दिक बधाई दी और साथ ही बड़ी संख्या में जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ