गढवाली,कुमाउनी,हिंदी के साहित्यकार रमेश हितैषी को उत्तराखंड साहित्य रत्न-2024 से सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान ने कवि सुमित्रानंदन पंत की 124 वीं जयंती पर वाई.डब्लु.सी.ए सभागार दिल्ली में साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। संस्थान की अध्यक्षा संयोगिता ध्यानी ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा अपनी स्थापना से आज तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। संस्थान के संरक्षक कुलदीप भंडारी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की

 और आगे भी निरंतर इसी प्रकार क्रियाशील रहने पर जोर दिया। भंडारी ने दिल्ली सरकार की गढवाली- कुमाउनी-जौनसारी भाषा अकादमी द्वारा इन भाषाओं के विकास और इनके साहित्यकारों के प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे सराहनीय कार्यो के विषय में जानकारी दी। संस्थान के संगीत निर्देशक कृपाल सिंह रावत (राजू भाई) के निर्देशन में संस्थान के कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शीर्षक गीत का भी शुभारंभ किया गया।

 सुमित्रानंदन पंत की जयंती के अवसर पर 2016 से लगातार किसी एक उत्तराखंडी साहित्यकार को दिएजा रहे उत्तराखंड साहित्य रत्न सम्मान के क्रम में इस वर्ष गढवाली,कुमाउनी,हिंदी के साहित्यकार रमेश हितैषी को उत्तराखंड साहित्य रत्न-2024 (अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान राशि रु5100/=) से सम्मानित किया गया। संस्थान के साहित्यिक सचिव दर्शन सिंह रावत ने रमेश हितैषी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालने पूर्व बताया कि यद्यपि वर्ष 2020और2021 में विश्वव्यापी कौरोना महामारी के कारण संस्थान अपने कार्यक्रम नही कर सका तथापि 2022में उपरोक्त दोनों वर्षों के लिए भी संस्थान द्वारा दो साहित्यकारों उत्तराखंड साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया जो कि भाषाओं के विकास एवं साहित्यकारों के सम्मान और प्रोत्साहन हेतु सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा गढवाली नाटक *मुखजात्रा*के कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभागार में गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट , महासचिव मंगल सिंह नेगी ,समाज सेवी वी. एस.नेगी ,आर.पी.घिल्डियाल  ,प्रेम सिंह रावत ,मनमोहन सिंह रावत ,मंगत राम धस्माणा , मनवर सिंह रावत , विनोद कपटियाल , चारु तिवारी ,गजेंद्र चौहान ,प्रबोध डोभाल ,जगदीश ढौंडियाल ,साहित्यकार दिनेश ध्यानी ,जयपाल सिंह रावत (छिपड़ु दा)जी,

रमेश घिल्डियाल ,चंदन प्रेमी ,ओमप्रकाश आर्य ,सुशील बुड़ाकोटी ,प्रतिबिम्ब बर्थवाल , पजलकार जगमोहन सिंह रावत 'जगमोरा' ,जगत कुमाउनी ,नीरज बवाड़ी , चंद्रसिंह रावत 'स्वतंत्र' ,दीवान सिंह नेगी ,फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राकेश गौड़ , निर्मात्री कृष्णा गौड़ , अभिनेत्री गीता गुसाईं नेगी , कोमल राणा नेगी , रिया शर्मा मुण्डेपी ,सविता पंत , बबली अधिकारी , राम प्रसाद ध्यानी , बीरेन्द्र सिंह रावत , रवि रावत , शशि बडोला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच का संचालन संस्थान के वरिष्ठ सदस्य, गढवाली रंगमंच एवं फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता कुशल बृजमोहन शर्मा वेदवाल  ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान