अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर न्यूनतम वेतन 26000/-रू करने की मांग

० आशा पटेल ० 
जयपुर | सीटू द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को न्यूनतम वेतन 26000/- रू करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने तथा 44 श्रम कानूनों को बदलकर मालिकों के पक्ष में जो 4 कोड्स बनाए जा रहे है, जो घोर मजदूर विरोधी है इन्हें केन्द्र सरकार से वापस लेने की मांग तथा सभी योजना कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने की मांग के साथ मई दिवस धूम-धाम से मनाया गया। जयपुर सीटू की जिला कमेटी ने मई दिवस को सभी मजदूरों का क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए सब को बधाई दी है एवं जयपुर जिला कमेटी ने मई दिवस को धूम-धाम से मनाया |
विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में झंडा रोहण कर पुरे इलाके में कामरेड शेर सिंह राठौड़ व कामरेड बजरंग सिंह व अन्य साथीयों ने मई दिवस मनाया। तरूण इंटरनेशनल कनकपुरा में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष का. भंवर सिंह शेखावत झंडा रोहण किया तथा मई दिवस मनाया। बिंदायका में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष का. भंवर सिंह शेखावत झंडा रोहण तथा मई दिवस मनाया। कोकोकोला कालाडेरा में कामरेड सांवरमल जाट झंडारोहण कर मनाया।
 रील इलेक्ट्रोनिक्स कनकपुरा में कामरेड सुरेश कश्यप झंडा रोहण किया तथा श्रवण लाल कुमावत, कामरेड संतोष गुर्जर और कामरेड करण सिंह उपस्थित में मई दिवस मनाया। बगरू में वरिष्ठ नेता व पत्रकार का. विजय बहादुर ने झंडा रोहण किया तथा का. उम्मेद सिंह, का. बजरंग लाल की उपस्थित में मई दिवस मनाया। झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में का. हरेन्द्र सिंह झंडा रोहण किया तथा मई दिवस मनाया।  मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में सभी कारखानों, अस्पतालों व एम.एन.आई.टी व अन्य जगहों पर कामरेड लक्ष्मण सैन व कामरेड मोहम्मद मुस्तफा, का. राजू कुमावत, का. अनिल यादव ने झंडारोहण किया तथा मजदूर दिवस मनाया।

 रोडवेज के सभी डिपों पर कामरेड किशन सिंह राठौड़, कामरेड गणेश जाट व अन्य साथीयों ने झंडारोहण किया तथा मई दिवस मनाया। कमल एण्ड कम्पनी में का. विजय बहादुर गौड झंडारोहण किया तथा मई दिवस मनाया। सीतापुरा पौद्दार पिगमेन्ट पर का. नाहर सिंह झंडारोहण किया तथा मई दिवस मनाया।  निर्माण यूनियन सराय बावडी में कामरेड श्रवण लाल कुमावत, कामरेड विजय सिंह तंवर झंडारोहण किया तथा मई दिवस मनाया। सीटू राज्य कार्यालय पर सीटू प्रदेश अध्यक्ष का. भंवर सिंह शेखावतने झंडा रोहण किया तथा मई दिवस मनाया।

 जय क्लव पर आम सभा की गई । कामरेड दिनेश, कामरेड रामनिवास, कामरेड नरेन्द्र सिंह सम्बोधित किया तथा मई दिवस मनाया।  चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में मई दिवस मनाया। कामरेड कन्हैया लाल व अन्य साथीयों ने सम्बोधित किया तथा मई दिवस मनाया। लालकोठी सब्जी मंडी में कामरेड राज कुमार मदान ने झंडारोहण किया तथा मई दिवस मनाया।  सायपुरा सांगानेर होम्योपैथी विश्वविद्यालय में कामरेड पारीक ने झंडारोहण किया तथा मई दिवस मनाया। शाहपुरा जीप यूनियन में झंडा रोहण कामरेड महेश मीणा किया तथा मई दिवस मनाया।

 जयपुर जीप यूनियन में झंडारोहरण कामरेड रामफूल मीणा किया तथा मई दिवस मनाया। हटवाडा यूनियन, चांदी की टकसाल में झंडारोहण कामरेड दीपक धामेजानी व कामरेड सुनिता चौधरी ने किया तथा मई दिवस मनाया। सभी यूनियनो ने मई दिवस पर झंडारोहण किया तथा शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की और मई दिवस का घोषणा पत्र जो सीटू केन्द्र से आया उसे पढ़कर साथियों को बताया गया ।

मई दिवस, 01 मई से 30 मई तक जिले के अन्दर केन्द्र सरकार की साम्प्रदायिक नीति, मजदूर विरोधी नीति और ट्रेड यूनियन बनाने के अधिकार को षड्यंत्र पूर्वक खत्म करने की नीति के विरूद्ध लगातार जिला सीटू ने अपने कार्यक्रम किये और केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष करेगी। 01 मई से 30 मई सीटू स्थापना दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे तथा सीटू सरकार से मांग करती है कि साम्प्रदायिकता की नीति को जल्द समाप्त किया जाए एवं श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 26000 रूपये प्रतिमाह किया जावे एवं मौजूदा श्रम कानूनों के स्थान पर 4 नए मजदूर कोड को समाप्त किया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान