सरस दूध की डिमांड रोजाना 33 हजार व लस्सी की 77 हजार लीटर बढ़ी

० आशा पटेल ० 
जयपुर | सरस छाछ की डिमांड 58 हजार लीटर से बढ़‌कर 77 हजार पहुंची. शादी समारोह और धार्मिक आयोजनों से घी की डिमांड में भी रिकोर्ड बढ़ोतरी हुई है | गर्मी में सरस दूध की डिमांड रोजाना 33 हजार व लस्सी की 77 हजार लीटर बढ़ी है | पिछले साल जितनी आइसक्रीम बिकी उतनी एक माह में ही बिक चुकी है |  गर्मी शुरू होने के साथ ही सरस डेयरी प्रॉडक्ट के डिमांड में भारी बढ़ोतरी हो गई है। सबसे अधिक बढ़ोतरी सरस आइसक्रीम और फ्लेवर्ड मिल्क में हुई है। आइसक्रीम में एक महीने में 122 प्रतिशत और फ्लेवर्ड मिल्क में 151 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

 आइस्क्रीम की पिछले सीजन में मात्र 23 हजार लीटर की बिक्री हुई थी। पिछले एक महीने में ही पिछले साल के बराबर विक्री हो चुकी है। वहीं सरस दूध की डिमांड 33 हजार लीटर प्रतिदिन की बढ़ोतरी के साथ 10 लाख 41 हजार लीटर से बढ़ाकर 10 लाख 74 हजार लीटर एक पहुंच गई है। लस्सी की डिमांड 1 लाख 17 हजार से बढ़कर 1 लाख 84 हजार लीटर पहुंच गई है। शादी समारोह और धार्मिक कार्य होने की वजह से सरस घी में डिमांड में 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सरस घी पहले हर दिन करीब 338 मैट्रिक टन बिकता था, अब हर दिन 538 मैट्रिक टन बिक रहा है। 

जयपुर डेयरी के एम डी मनीष फौजदार ने बताया कि जयपुर डेयरी वर्तमान में तीन तरह की वनीला, मेंगो और बटरस्कॉच आइसक्रीम मार्केट में सप्लाई कर रहा है। लोगों की सुविधा के लिए तीनों श्रेणी के आइसक्रीम में 40 एमएल से 4 लीटर तक पैकिंग में उपलब्ध है। आने वाले दिनों में जयपुर डेयरी शुगर फ्री आइटम भी लॉन्च करने जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान