एयरटेल पेमेंट्स बैंक का राजस्व 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ ₹1,836 करोड़ हो गया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए अपने परिणामों की घोषणा की, जिसमें सभी मैट्रिक्स में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है, और विकास के अपने सफर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वित्तवर्ष’24 के लिए बैंक का राजस्व 42 प्रतिशत साल-दर-साल की वृद्धि के साथ बढ़कर ₹1,836 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 60 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹34.5 करोड़ रहा। बैंक के मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता (MTU) बढ़कर 80.4 मिलियन हो गए, और ग्राहक जमा 50 प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि के साथ ₹2,801 करोड़को पार कर गई।
 बैंक की सकल मर्चेंडाईज़ वैल्यू (जीएमवी) ₹2,550 बिलियन पर पहुँच गई। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने वित्तवर्ष’24 के राजस्व में काफी अच्छी तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर्ज की है। चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च’24) सबसे मजबूत तिमाही रही, जिसमें पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व 15 प्रतिशत क्रमवार बढ़कर ₹539 करोड़ हो गया। वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बैंक ने बचत खाते के अधिग्रहण में काफी तेजी दर्ज की और अब इसके साथ प्रतिमाह 1 मिलियन नए ग्राहक जुड़ते हैं।

पिछले चार सालों में बैंक ने तेज वृद्धि की है, और राजस्व में बेहतरीन 40 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) हासिल की है। आज, मार्च 2024 के आधार पर बैंक का वार्षिक राजस्व बढ़कर ₹2,400 करोड़ के सर्वोच्च बिंदु तक पहुँच गया है। इनोवेशन की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने नए उत्पाद पेश किए हैं, जिनमें ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए ईको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड, स्मार्टवॉच, आदि शामिल हैं। सुरक्षा और संरक्षा प्रस्तावों पर बैंक के महत्व के परिणामस्वरूप इसके सुरक्षित दैनिक लेन-देन खाते की पेशकश की मजबूत मांग रही रही है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ट्रांज़िट समाधानों में अग्रणी है, और पाँच मेट्रो के लिए एक्सक्लुसिव एक्वायरिंग एवं इश्युएंस पार्टनर के रूप में सेवाएं दे रहा है, तथा 100 से ज्यादा फास्टैग-इनेबल्ड पार्किंग साईट्स पर फास्टैग बेस्ड पार्किंग शुल्क कलेक्शन में मार्केट लीडर है। अनुब्रता बिस्वास, MD एवं CEO, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘हमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए एक साल और मजबूत वृद्धि की घोषणा करने की खुशी है। हमारी मजबूत फाईनेंशल परफॉर्मेंस से ग्राहकों और पार्टनर्स द्वारा हमारे ऊपर किया गया भरोसा और विश्वास प्रदर्शित होता है। हमारी डिजिटल पेशकशों की स्थिर मांग और ग्राहक अधिग्रहण में तेजी के साथ हम हर भारतीय को सुरक्षित, सरल, और लाभकारी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन पर दृढ़ हैं।’’

एयरटेल पेमेंट्स बैंक तीन अलग-अलग सेगमेंट्स - अर्बन डिजिटल, अंडरबैंक्ड और उद्योगों एवं संगठलों को सेवाएं देता है। यह एंड-टू-एंड डिजिटल बैंकिंग समाधानों के साथ डिजिटल फाईनेंशल सेवाओं का संग्रह, जैसे बीमा, लेंडिंग, और निवेश समाधान प्रदान करता है। अपने प्लेटफॉर्म्स पर सालाना 8 बिलियन से ज्यादा लेन-देन संसाधित करते हुए एयरटेल पेमेंट्स बैंक आज मोबाईल बैंकिंग उपयोगकर्ताओं के बीच 6वाँ सबसे बड़ा दिग्गज है। 

बैंक 5,00,000 से ज्यादा नज़दीकी बैंकिंग प्वाईंट्स के नेटवर्क के साथ सबसे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी बैंकिंग सेवाएं पहुँचाकर उपलब्धता की चुनौती को दूर कर रहा है। आज, एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश में सबसे बड़ा माईक्रो कैश प्लेयर है, जो 4,000 से ज्यादा कॉर्पोरेट पार्टनर्स के साथ प्रतिमाह 7,500 करोड़ से ज्यादा कैश को डिजिटाईज़ कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान