सागर मेहता ईपीसीएच उपाध्यक्ष बने

० आशा पटेल ० 
नई दिल्ली, |ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य और मेसर्स क्यूटीएल एक्सपोर्ट हाउस, दिल्ली के  सागर मेहता हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की188वीं बैठक के दौरान नए उपाध्यक्ष- II चुने गए हैं. उपाध्यक्ष-ईपीसीएच, नीरज खन्ना ने इसकी जानकारी दी. बैठक में ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने नए उपाध्यक्ष- II सागर मेहता का स्वागत किया. ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि मेसर्स क्यूटीएल एक्सपोर्ट हाउस, दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले सागर मेहता दो दशकों से भी अधिक समय से दिल्ली के एक प्रमुख सदस्य निर्यातक हैं 
और वो लंबे समय से हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद से भी जुड़े हुए हैं और उन्होंने प्रशासनिक समिति के सदस्य के तौर पर ईपीसीएच की सेवा की है. सागर मेहता फैशन जूलरी, बैग व एक्सेसरीज के एक जाने माने निर्यातक हैं. उनकी कंपनी क्यूटीएल एक्सपोर्ट हाउस को फैशन जूलरी के लिए उत्कृष्ट निर्यात वृद्धि पुरस्कार और सर्वोत्तम राष्ट्रीय निर्यात प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया है.

 आर.के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक-ईपीसीएच ने बताया कि बैठक के दौरान समिति ने सर्वसम्मति से मेसर्स संकल्प इंटरनेशनल, जयपुर के गिरीश अग्रवाल को 16-20 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित होने वाले 58 वें IHGF दिल्ली मेले - शरद ऋतु, 2024 के अध्यक्ष के रूप में नामित किया। इस अवसर पर बोलते हुए, आर.के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक-ईपीसीएच ने बताया कि बैठक के दौरान प्रशासन समिति ने सर्वसम्मति से ईपीसीएच के सभी क्षेत्रों के निम्नलिखित क्षेत्रीय संयोजकों को नामित किया 

रीजनल कन्वीनर नार्थ रीजन-प्रिंस मालिक,मेम्बर - COA-EPCH , नार्थ वेस्ट रीजन-गिरीश अग्रवाल-COA-EPCH. सेन्ट्रल रीजन -अवदेश अग्रवाल-COA-EPCH,वेस्टर्न रीजन -प्रदीप मुछला-COA-EPCH,सदर्न रीजन -के एल रमेश,मेम्बर-COA-EPCH,ईस्टर्न रीजन -ओपी प्रह्लादका ,मेम्बर-COA-EPCH,नॉर्थ ईस्ट रीजन-मिस जेस्मिना जेलिंग,मेम्बर -COA-EPCH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान